
नई दिल्ली/नागपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अंबेडकर जयंती के अवसर पर नागपुर जाएंगे। यहां वह इस महान विभूति से जुड़े एक पवित्र स्थल पर जाएंगे और कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
प्रधानमंत्री ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘मैं कल अंबेडकर जयंती के विशेष अवसर पर नागपुर जाने को लेकर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘नागपुर में मैं दीक्षाभूमि पर प्रार्थना करूंगा जो डॉ. अंबेडकर से जुड़ा एक पवित्र स्थान है।’ दीक्षाभूमि बौद्ध धर्म से जुड़ा एक महत्वपूर्ण स्थल है जहां अंबेडकर ने 14 अक्टूबर 1956 को बौद्ध धर्म स्वीकार किया था।