
2 बैटरीयां, पानी की मोटर पर हाथ साफ किया
झालावाड़ । झालावाड़ जिले के गंगधार उपखण्ड की ग्राम पंचायत रोझाना के अटल सेवा केंद्र पर बीती रात चोरो ने ताला तोड़कर 2 बैटरीयों व एक पानी की छोटी मोटर पर हाथ साफ कर लिया ।
हल्का पटवारी राजकुमार मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत के अटल सेवा पर बिजली के लिए सौर ऊर्जा सिस्टम लगा हुआ हैं जिसमे 8 बेट्रिया लगी हैं जिनको बीती रात चोर अटल सेवा केंद्र का ताला तोड़कर दो बैटरी ले गए। साथ में बगीचे को पानी देने के लिए छोटी मोटर रखी थी उसे भी ले गए । ग्राम पंचायत द्वारा चोरी की रिपोर्ट गंगधार थाने दर्ज करवाई हैं ।