
प्रतापगढ़ । शहर के वाटर वर्क्स रोड़ वार्ड नंबर 25 व 26 में पाईप लाईन सही नही होने के कारण पानी व्यर्थ बह रहा है ।
मोहल्ले के आशीष तेजस्वी व शुभम तेजस्वी ने बताया कि जब भी जलदाय विभाग पानी की सप्लाई चालु करते है तब पाईप लाईन मे से लिकेज होने के कारण हजारो लीटर पानी व्यर्थ बह जाता है इस कारण घरो मे पर्याप्त पानी नही पहुंच रहा है। यहां के बाशिंदों ने बताया की विभाग की ओर से भी तीन-चार दिन में पानी एक बार आ रहा है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण जनता को पानी पर्याप्त मात्रा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिससे कई घरों में महिलाओं को भारी जल संकट का सामना करना पड़ रहा है, वही जलदाय विभाग की उदासीनता के कारण पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के बावजूद भी पाइपलाइन सही करने में ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।
वार्ड नंबर 25 में कांग्रेस पार्षद आशीष अहीर के कार्यालय के पास व अमरनाथ महादेव मंदिर के सामने हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है लेकिन जलदाय विभाग द्वारा अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है । शहर के पास मार्ग पर मगरा मेल ऑॅफिस के सामने, पुलिस चोकी के पास व शहर के कई मोहल्लों में ऐसे नजारे देखने को मिल सकते हैं जहां दिनभर में जितने लोगों के घर पर पानी नहीं पहुंच रहा है उससे ज्यादा हजार लीटर व्यर्थ बह रहा है । वही जिला कलेक्टर नेहा गिरी के निर्दैर्श हवा मे उड़ते हुए नजर आ रहै है । जिला कलेक्टर ने पेयजल को लेकर कई बार जलदाय विभाग के अधिकारीयो को बैठक मे पेयजल की समस्या नही रहे प्रतापगढ मे लेकिन जलदाय विभाग की पाईप लाईन हर बार लीकेज होने से पानी की समस्या अभी से गहराने लगी है वही बगवास मे स्थित कच्ची बस्ती मे हैडपम्प 15 दिनो से बंद होने के कारण लोगो को पेयजल के लिए अभी से भटकने लगे है । कच्ची बस्ती के लोगो ने बताया की जलदाय विभाग के अधिकारीयो को कई बार शिकायत व फोन पर अवगत कराने के बाद भी हैडपम्प चालु नही होने से कच्ची बस्ती के लोगो मे काफी रोष व्याप्त है ।