You are here
Home > देश > अमेरिका के बड़े बम हमले में आईएस के दर्जनों आतंकवादी ढेर

अमेरिका के बड़े बम हमले में आईएस के दर्जनों आतंकवादी ढेर

जलालाबाद। अमेरिकी सेना के सबसे बड़े गैर परमाणु बम हमले में कम से कम 36 आतंकवादी मारे गये। हमले में इस्लामिक स्टेट समूह का गहरा सुरंग परिसर तबाह हो गया। यह जानकारी अफगान अधिकारियों ने आज दी। अधिकारियों ने इसमें किसी नागरिक के हताहत होने से इंकार किया है।

रक्षा मंत्रालय ने पूर्वी अफगानिस्तान में गुरुवार को हुये हमले के संबंध में कहा, ‘‘बम हमले के परिणामस्वरूप की दइश (आईएस) ठिकाने और सुरंग परिसर नष्ट हो गया और आईएस के 36 आतंकवादी मारे गये।’’

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top