
भोपाल। प्रदेश के कई शहरों में एक अप्रैल के बाद स्थान बदलकर खुली शराब दुकानों का विरोध जारी है। इंदौर के गायत्री नगर इलाके में रहवासियों ने चक्काजाम कर शराब दुकान का विरोध किया। इस दौरान उनका समर्थन करने कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी भी पहुंचे। उधर खरगोन के सनावद खंडवा लिंक रोड पर खुली देशी शराब दुकान पर महिलाओं ने तोड़फोड़ कर दी। उन्होंने शराब की बोतलें फोड़कर उसमें आग लगा दी।
शाजापुर के करीब शुजालपुर में भी महिलाओं ने जेल रोड शीतला कॉलोनी में खुली शराब दुकान में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। करीब 700 से 800 महिलाओं ने शराब दुकान पर पहुंचकर अचानक धावा बोल दिया। सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। दुकान में लगी आग को फायर बिग्रेड को काबू किया गया।
जानकारी के मुताबिक गुस्साई महिलाएं शुक्रवार सुबह 9:30 बजे दुकान पर पहुंची और ताला तोड़कर अंदर घुस गई। उन्होंने शराब की बोतलें तोड़ दीं। बड़ी मुश्किल से पुलिस बल ने महिलाओं को वहां से हटाया। एक अप्रैल से स्थान परिवतर्न के चलते शराब दुकान के रहवासी क्षेत्र में खुलने के बाद इसका लगातार विरोध हो रहा था।