
झालावाड़ । गंगधार उपखंड की ग्राम पंचायत कुंडला के ग्राम जखनी में मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन योजना के तहत बनाये जा रहे लिप्त एरिकेशन पर शनिवार को उपखंड अधिकारी चंदन दुबे तहसीलदार धनराज शर्मा, सरपंच रितु बैरागी, सचिव हेमेंद्र शर्मा, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, समाज सेवक बालुदास बैरागी,वार्ड पंच, जनप्रतिनिधियों ने सैकड़ों लोगों के साथ दो घण्टे तक श्रमदान किया । इस मौके पर एसडीएम चंदन दुबे ने लोगों से मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन कार्य में सहयोग करने की अपील की इस पर जखनी गांव के लोगों ने जन सहयोग से 62 घंटे कार्य करने के सहयोग का वादा किया । इस कार्य के ठेकेदार ने 10 घण्टे व बालु दास बैरागी 8 घण्टे जे सी बी निशुल्क चलाने की घोषणा की ।
उलेखनीय है कि जखनी गांव में सिचाई विभाग की और से 82 लाख रु की लागत से लिफ्ट एरिकेशन का निर्माण किया जा रहा है जिसकी लम्बाई 285 मीटर है ।
इस अवसर पर जखनी गांव की महिलाओं ने उपखण्ड अधिकारी के समक्ष पेयजल समस्या रखी तो सरपंच ऋतू बैरागी ने गांव में समुचित पेयजल व्यवस्था का वादा किया ।