You are here
Home > टेक्नोलॉजी > ऐसे इस्तेमाल होगा इंस्टाग्राम का नया फीचर Album

ऐसे इस्तेमाल होगा इंस्टाग्राम का नया फीचर Album

नई दिल्ली । इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। यूजर्स इसमें जल्‍द ही एक नए फीचर का इस्‍तेमाल करेंगे। जिससे अब यूजर्स एक से अधिक वीडियो ओर फोटो इस पर शेयर कर सकेंगे। इस फीचर को एल्बम नाम से जाना जा रहा है।

अब आप सोच रहे होंगे कि यह फीचर कैसे काम करेगा अौर यह एंड्रॉयड व आईओएस दोनों स्‍मार्टफोन पर काम करेगा या नहीं। आइए इन सवालों का जवाब जानने के लिए आप यहां पर पढ़ें….

दुनिया भर में फेमस हो चुके फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम के यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। इंस्टाग्राम ऐप जल्‍द ही अपने यूजर्स के लिए एक एल्‍बम फीचर ला रहा है। इसमें यूजर्स एक सिंगल पोस्ट में एक से अधिक फोटो अब आसानी से शेयर कर सकेंगे।

इस नए फीचर में यूजर अब कम से कम 10 फोटोज और वीडियो को एक साथ शेयर कर सकेंगे। जिसमें उन्‍हें कोई परेशानी नहीं होगी। इसमें यूजर्स को अपने बहुत सारे फोटोज को सेलेक्ट करने के लिए एक ऑप्शन दिखाई देगा। इसके अलावा उन्‍हें फिल्टर और दूसरे एडिट जैसे ऑप्शन भी मिलेंगे। जिससे यह फोटो शेयरिंग सिस्‍टम एल्बम जैसा दिखाई देगा।

इतना ही नहीं इसमें पहले की तरह ही सिंगल फोटो वीडियो पोस्ट करने पर दोस्तों को हर फोटो पर टैग करने की भी सुविधा रहेगी। इसके अलावा यूजर्स उसमें लोकेशन की जानकारी और कैप्शन भी आसानी से ऐड कर पाएंगे।

इंस्टाग्राम के इस नए एल्‍बम फीचर्स में यूजर्स अपने मन के मुताबिक थीम भी दे सकते हैं। कुछ ही हफ्तों में यह फीचर्स काम करने लगेगा। यह ऐप एल्‍बम आने वाले दिनों में एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के यूजर्स के लिए शुरु हो जाएगा। हालांकि अब यह इंस्‍टाग्राम यूजर्स को कितना पसंद आता है। यह तो आने वाला वक्‍त बताएगा।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top