
‘कमांडो’ की सीक्वल ‘कमांडो 2’ शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। दो-एक छोटी फिल्मों के साथ भिड़ना पड़ेगा जो कोई समस्या नहीं है।
रिलीज से पहले बाॅक्स आॅफिस पर इस फिल्म के लिए माहौल एकदम सेट है। पिछले हफ्ते रिलीज हुई ‘रंगून’ बुरी तरह फ्लाॅप हुई है। लोगों को अब एक अच्छी फिल्म की चाह है, फिर भले ही उसमें खूब एक्शन क्यों न हो!
फिल्म के बजट पर काफी लगाम रखी गई है इसलिए पहले दिन अगर इसे चार करोड़ की ओपनिंग भी मिल गई तो तारीफों के बल पर यह अच्छी कमाई तक जा सकती है। उम्मीद भी पांच करोड़ ओपनिंग की है जो आसानी से मिल सकती है, अगर सिनेमााघर 25-30 फीसद भी भरे रहे तो।
पहली वाली ‘कमांडो’ को केवल 21 करोड़ की कुल कमाई हुई थी, फिर भी वो फायदे में थी। पहले दिन इस फिल्म ने 3.69 करोड़ रुपए कमाए थे। नई फिल्म अगर कमाल करती है तो कुल कमाई 45 करोड़ के करीब ही होगी।
वैसे फिल्म का ट्रेलर कमाल का है। विद्युत् जामवाल ने इन स्टंट्स के लिए कोई मदद नहीं ली है और न ही किसी डबल बॉडी को इस्तेमाल किया है। इसमें ईशा गुप्ता और अदा शर्मा भी हैं।
तीन मार्च 2017 को रिलीज़ होने इस फ़िल्म को प्रोड्यूस कर रहें हैं विपुल अमृतलाल शाह। इन्होंने ही पहली फिल्म भी बनाई थी। निर्देशन देवेन भोजानी का है।