
पीएम मोदी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के बच्चों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की. यह बच्चे देश के अलग-अलग हिस्सों में धूमने के लिए निकले हैं. ‘वतन को जानों’ कार्यक्रम के तहत यह बच्चे देश के अग-अलग हिस्सों में टूर पर निकले हैं.
इस मौके पर पीएम मोदी अलग अंदाज में दिखे. इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए वहां मौजूद बच्चों के सवालों का जवाब दिया.
इस मौके पर बीजेपी सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह भी मौजूद थे.