You are here
Home > देश > चौथी बार गोवा के सीएम बने मनोहर पार्रिकर

चौथी बार गोवा के सीएम बने मनोहर पार्रिकर

[sg_popup id=”1″ event=”onload”][/sg_popup]

पणजी। मनोहर पर्रिकर ने गोवा में मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ले ली है। वे चौथी बार गोवा के मुख्‍यमंत्री बने हैं। इस बार जब वे मुख्‍यमंत्री बने हैं तब वे विधानसभा के सदस्‍य नहीं हैं।

उनके शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित पार्टी के अन्‍य बड़े नेता शामिल हुए। कोंकणी मूल के पर्रिकर ने अपना शपथ ग्रहण का भाषण भी कोंकणी भाषा में ही पढ़ा।

पर्रिकर के मंत्री

– फ्रांसिस डिसूजा, भाजपा

– मौविन गुडिन्हो, भाजपा

– पांडुरंग मडकैकर, भाजपा, कुम्बर्जुआ

– सुदिन धवलीकर, एमजीपी, मारकेम

– बाबू अजगांवकर, एमजीपी, पर्नम

– विजय सरदेसाई, गोवा फॉरवर्ड पार्टी, फटोर्डा

– रोहन खौंटे, निर्दलीय, पोर्वोरिम

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top