You are here
Home > राज्य और शहर > टीबी शिविर का आयोजन हुआ पुलिस लाईन में

टीबी शिविर का आयोजन हुआ पुलिस लाईन में

मंदसौर । रविवार को को पुलिस विभाग जिला मंदसौर की ओर से जिला पुलिस लाईन मंदसौर में क्षय रोग(टीबी) के उन्मुलन के हेतु शिविर का आयोजन पुलिस अधीक्षक ओ.पी. त्रिपाठी के निर्देशन मे किया गया ।
कार्यक्रम में क्षय रोग (टीबी) के उन्मुलन के संबंध में जानकारी जिला चिकित्सालय मंदसौर से डॉ. द्विवेदी (क्षय रोग विशेषज्ञ) एवं डॉ. विपिन सक्सेना द्वारा क्षय रोग(टीबी) के बारे में जानकारी एवं इससे बचने के तरिके जिला पुलिस बल मंदसौर के अधिकारी/कर्मचारियों को बताये ।
कार्यक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर अजय प्रताप सिंह, उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध प्रकोष्ठ सुश्री लक्ष्मी सेतिया, रक्षित निरीक्षक श्रीमती कविता डामोर, सूबेदार सुश्री नेहा शर्मा एवं जिलापुलिस बल के 200 अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे । शिविर का संचालन उनि (अ) विनोद त्रिपाठी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर अजय प्रताप सिंह द्वारा जिला पुलिस बल मंदसौर के अधिकारी/कर्मचारियों को स्वास्थ के प्रति जागरूक रहेने के संबंध में जानकारी दी गई । कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन रक्षित निरीक्षक श्रीमती कविता डामोर द्वारा किया गया।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top