You are here
Home > राजस्थान > दहकते अंगारो पर चल कर करेंगे माता के दर्शन

दहकते अंगारो पर चल कर करेंगे माता के दर्शन

निनोर पदमावती माता मेला 15 मार्च से, होंगे कई धार्मिक अनुष्ठान

प्रतापगढ़ । प्रतापगढ़ के निकट में दलोट के निनोर गांव में लगने वाले तीन दिवसीय माँ पदमावती मेले में श्रद्धालु दहकते अंगारो पर चल कर माताजी के दर्शन करेंगे। बुधवार से शुरू होने वाले इस मेले में प्रथम दिन से महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा, जिसमे यजमान द्वारा आहुतिया दी जायेगी तथा 17 मार्च को भव्य कलश यात्रा निकली जायेगी जिसमे भारी संख्या में निनोर के आलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो से भी श्रद्धालु सम्मलित होंगे। कलश यात्रा माँ पदमावती मंदिर से शुरू हो कर गाँव के मुख्य मार्गा से होते हुए पुनः मंदिर पहुँचेगी तथा महा प्रसादी भी वितरण की जायेगी। मेले में आर्केस्ट्रा, रामलीला, वीर तेजाजी महाराज की कथा सहित कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
कवि सम्मलेन में बिखरेंगे हँसी के गुब्बारे
पदमावती मेले में बुधवार को अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमे कवियों द्वारा एक से बढ़कर एक कविताओ का पाठ किया जाएगा। कवि सम्मलेन 15 मार्च को शाम 8बजे से शुरू होकर देर रात तक चलेगा। महावीर जैन ने बताया कि यहां आयोजित होने वाले कवि सम्मलेन में अख्तर हिन्दुस्थानी लाफ्टर मुम्बई, अर्जुन अल्हड़ हास्य कोटा, होकमसिह देशप्रेमी हास्य कालापिपल, गोपाल धुरंधर मालवी हास्य पलसोड़ा, रोहित झन्नाट इन्दौर, कवियित्री डॉ.श्रुति शारदा गीत गजल उज्जैन, अशोक मृगुल मंच संचालक एवं सुत्रधार रामुजी हटिला कनघट्टी सहित आदि कवि कविता पाठ करेंगे।16 मार्च को रात्रि 9.30बजे से आर्केस्ट्रा अम्बिका इवेन्टस ग्रुप निम्बाहेड़ा द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी जाएगी । वहीं भजन संध्या सहित आदि कार्यक्रम होंगे। मेला समिति के अभय कुमार जैन ने बताया कि मेले में मुख्य कार्यक्रम जलते अंगारो पर चलने का रहेगा जिसमे श्रद्धालु निनोर के अलावा दूर दराज से भाग लेने पहुचेंगे ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top