
दुर्ग (छत्तीसगढ़) । पुलिस ने 26 लाख 67 हजार रूपये के पुराने नोट जब्त करके 2 आरोपियों और 8 दलाल को पकड़ने में सफलता पाई है।
पुलिस को मुखबिर से खबर लगी थी कि सेक्टर 6 भिलाई निवासी राजेश अग्रवाल एवं मोहशीन देवांगन सुभाषनगर दुर्ग निवासी पुराने नोटों को एजेंट के माध्यम से इकट्ठा करने में लगे है।अग्रिम कार्यवाही के लिए मामला इनकम टैक्स विभाग को सुपुर्द किया है।
जब्त नोट पांच सौ और हजार रुपए के हैं। बताया जाता है कि आरोपी पुराने नोट बदलने के लिए दलाल के झांसे में आकर रायपुर जा रहे थे । इन लोगों को पुलिस ने दुर्ग के पटेल चौक के निकट पकड़ा है।