You are here
Home > देश > भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, पीएम मोदी पहुंचे

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, पीएम मोदी पहुंचे

भुवनेश्वर। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक भुवनेश्वर के जनता मैदान में शुरु हो गई है। इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भुवनेश्वर पहुंचे  चुके हैं और वे सबसे पहले राजभवन पहुंचेगे। इसके अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व अन्य वरिष्ठ नेता भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे। इस बैठक को लेकर भुवनेश्वर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

प्रधानमंत्री मोदी का भुवनेश्वर हवाईअड्डे पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। शाम पांच बजे प्रधानमंत्री जनता मैदान पहुंचेंगे और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे। रात को प्रधानमंत्री राजभवन में विश्राम करेंगे। इसके बाद 16 अप्रैल की सुबह आठ बजे राजभवन में वे पाइका विद्रोह के सेनानियों के परिजनों को सम्मानित करेंगे। इसके बाद वे लिंगराज महाप्रभु के दर्शन करने जाएंगे। भुवनेश्वर पहुंचे अमित शाह भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को ही भुवनेश्वर पहुंच गए थे।

बीजू पटनायक हवाई अड्डे से बाहर आते ही केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान और भाजपा के राज्य अध्यक्ष बसंत पंडा ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद हवाई अड्डे से एक विशाल मोटर साइकिल रैली निकाल कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पार्टी कार्यालय तक लाया गया।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top