You are here
Home > राजस्थान > मॉडल स्कूल की 9वीं में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

मॉडल स्कूल की 9वीं में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

मंदसौर। लंबे समय बाद जिला स्तरीय शासकीय उत्कृष्ट और गरोठ-भानपुरा के मॉडल स्कूल की 9वीं में प्रवेश के लिए प्रक्रिया बुधवार से प्रारंभ हो गई है। एमपी ऑनलाइन पर आवेदन करने के लिए लिंक प्रारंभ हो गई है जो 20 मार्च तक प्रारंभ रहेगी। हर वर्ष फरवरी माह में जिला मुख्यालय पर उत्कृष्ट स्कूल में 9वीं में प्रवेश के लिए 240 सीटों पर एडमिशन के लिए अंचल से आठवीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के करीब 2800 आवेदन आते है। इसके बाद परिणाम में मेरिट आधार पर रिजल्ट जारी होता है। इसी तरह गरोठ और भानपुरा स्थित मॉडल स्कूल की नौवीं कक्षा में 60-60 सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया भी फरवरी माह में ही होती थी। इस बार फरवरी अंत तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ नहीं होने से विद्यार्थी परेशान चल रहे थे लेकिन बुधवार को शासन ने बच्चों की समस्या का समाधान करते हुए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। उत्कृष्ट स्कूल प्राचार्य पृथ्वीराज परमार ने बताया कि विद्यार्थी 9वीं में प्रवेश के लिए 20 मार्च तक एमपी ऑनलाइन पर आवेदन कर सकते हैं।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top