
दूरसंचार विभाग ने आज एक पोर्टल शुरू किया जो लोगों को इलाके में मोबाइल टावरों से निकलने वाले विकिरण और उससे जुड़े नियमों के अनुपालन की जानकारी देगा। दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने तरंग संचार नामक इस वेब पोर्टल का उद्घाटन किया। उन्होंने उम्मीद जतायी कि यह वेबसाइट मोबाइल टावरों और उनसे निकलने वाले विकिरण के बारे में लोगों के मिथक और आशंकाएं दूर करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि यह पार्टल उपभोक्ताओं को किसी खास इलाके में क्रियाशील टावरों और क्या वे सरकार द्वारा इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड उत्सर्जन नियमों का पालन कर रहे हैं, आदि के बारे में जानने में मदद पहुंचाएगा। यह पोर्टल ऐसे समय में शुरू हुआ है जब हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने कैंसर के एक 42 वर्षीय रोगी की अर्जी पर ग्वालियर में मोबाइल टावर बंद करने का आदेश दिया। इस आदेश ने मोबाइल फोन टावरों से जनस्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर के बारे में बहस तेज कर दी है। हालांकि सरकार ने कहा है कि भारत में मोबाइल टावर उत्सर्जन नियम वैश्विक नियमों से दस गुणा कड़े हैं।