
टीआई एमपी सिंह परिहार एवं टीम ने 2 लोगों को पकड़ा
रतलाम । हाई प्रोफाईल लाईफ, महंगी गाड़ियां के शोक आज के युवा पीढ़ी को दिमक की तरह खाती जा रही है और इन्हें शोक-मौज को पूरा करने के लिए युवा पीढ़ी कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के लिए घोड़ी-जुंआ, सट्टा, आईपीएल क्रिकेट सट्टा में लगकर अपना जीवन बर्बाद करने में लगा हुआ है । इसी कड़ी में रतलाम जिले के थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा के टीआई एमपी सिंह परिहार एवं उनकी टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है जो 2 लेपटॉप, 10 मोबाईल के जरिये 20 लाख से अधिक का क्रिकेट सट्टा चला रहे थे ।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार 19 मार्च को थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा पर सूचना प्राप्त हुई कि 2 लोग कमलेश व शुभम खाचरौदनाका आशीर्वाद कॉलोनी में संजय सांखला के मकान में वर्तमान में चल रहे भारत-आस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच की हार जीत पर दाव लगाकर क्रिकेट का सट्टा खा रहे है । सूचना पर अमित सिंह पुलिस अधीक्षक रतलाम के निर्देशन में दीपक कुमार शुक्ला सीएसपी जावरा की उपस्थिति में थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा के निरीक्षक एमपी सिंह परिहार, उनि आर.एन.सिंह, उनि एम.एल. डाबर, प्रआर दिनेश दोरिया, प्रआर अशोक चौहान, आरक्षक हर्षवर्धन सिंह, आरक्षक जगवीर सिंह, आरक्षक राजसिंह की एक टीम गठित की जाकर तत्काल उपरोक्त बताये स्थान संजय सांखला के मकान पर दबिश दी गई । मकान के अंदर दो लोग बैठे हुए जिनके सामने दिवाल पर 2 एल.ई.डी टी.वी. लगी हुई जिनमें भारत-आस्ट्रेलिया का टेस्ट क्रिकेट मैच आ रहा था तथा 2 लैपटॉप रखे थे एवं दोनों के सामने 10 मोबाईल जिन पर तमाम लोगों के कॉल्स आ रहे थे । दोनों कागजों पर फोन कॉल सुनकर रकम एवं नाम लिख रहे थे, दोनों को क्रिकेट सट्टा लिखते हुए पकड़ा । दोनों के कब्जे से करीब 20 लाख रूपये की लिखी हुई पर्चियां, 10 मोबाईल, 2 लैपटॉप, 2 एलईडी टीवी, पेन ड्राईव, व अन्य सामान जप्त किया गया ।
आरोपी कमलेश उर्फ केटी टुकड़िया पिता बसंतीलाल टुकड़िया 41 साल निवासी सोमवारिया, शुभम उर्फ बाबु बिसलरी पिता शेखर अग्रवाल उम्र 22 वर्ष निवासी क्षिप्रा जिला देवास को गिरफ्तार किया गया । आरोपियों से जप्त लेपटाप, मोबाईल, पैन ड्राईव की जांच की जा रही है जिसमें अन्य सूत्रों के बारे में जानकारी मिल सके ।