You are here
Home > राजस्थान > लॉटरी निकालकर किया विद्यार्थियों का चयन

लॉटरी निकालकर किया विद्यार्थियों का चयन

कक्षा 6, 7, 8 में प्रवेश प्रक्रिया को दिया गया अंतिम रूप

प्रतापगढ़ । स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल ब्लॉक अरनोद में दिनांक 14 मार्च 2017 को कक्षा  6,7,  8 में प्रवेश प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया। प्रवेश प्रक्रिया में चयनित विद्यार्थियों का पंचायत समिति अरनोद के प्रधान  श्रीमती सुमन मीणा एवं विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्य तथा ब्लॉक स्तरीय समिति की उपस्थिति में चयनित विद्यर्थियों की सूची को अंतिम रूप दिया गया ।
प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र बोराणा ने बताया कि जिस वर्ग में प्रवेश फॉर्म अधिक संख्या में प्राप्त हुए उस वर्ग में विद्यार्थियों का चयन अतिथियों की उपस्थिति में लॉटरी द्वारा किया गया तथा चयनित विद्यार्थियों की सम्पूर्ण सूची का प्रकाशन किया गया। कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु स्थानीय विद्यालय के कक्षा 8 वीं से उत्तीर्ण विद्यार्थियों एवं संभावित रिक्त स्थानो पर प्रवेश हेतु दिनांक 25 मार्च 2017 को प्रवेश परीक्षा प्रातः 10 बजे से 12.30 बजे तक स्थानीय विद्यालय में आयोजित की जावेगी। परीक्षा के लिए योग्य विद्यार्थी विद्यालय समय पर दिनांक 20 मार्च 2017 से 24 मार्च 2017 तक अपने प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top