You are here
Home > टेक्नोलॉजी > वर्कप्लेस का फ्री वर्जन लाएगा फेसबुक

वर्कप्लेस का फ्री वर्जन लाएगा फेसबुक

न्यूयॉर्क, आइएएनएस। कर्मचारियों के बीच आपसी बातचीत और फाइल साझा करने के लिए इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर स्लैक को फेसबुक की ओर से चुनौती मिलने वाली है। फेसबुक ने अपनी इसी तरह की मैसेजिंग सेवा वर्कप्लेस का नि:शुल्क संस्करण लाने की घोषणा की है।

वर्कप्लेस को विभिन्न कार्यालयों में इस्तेमाल के लिए बनाया गया है। कर्मचारियों के बीच चैटिंग और फाइल शेयर के लिए इस्तेमाल होने वाली सर्विस में वर्कप्लेस की अपनी पहचान है। फेसबुक ने पिछले साल इस सेवा को शुरू किया था। यह सशुल्क सेवा है। अब कंपनी इसका फ्री वर्जन लाने जा रही है।

फ्री वर्जन में वन-टू-वन और ग्रुप में वॉइस व वीडियो कॉलिंग की सुविधा, वीडियो स्ट्रीमिंग और चैटिंग की सुविधा मिलेगी। यह सेवा आइफोन, एंड्रॉयड के साथ ही डेस्कटॉप कंप्यूटर पर भी उपलब्ध रहेगी। कारोबार जगत में लगातार पहुंच बनाने के लिए फेसबुक नए-नए कदम उठा रहा है। हाल ही में फेसबुक ने माइक्रोसॉफ्ट के लिंक्डइन की तर्ज पर नौकरियों की जानकारी पोस्ट करने की अलग सुविधा दी है।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top