
पीहर पक्ष ने की मकान में तोड़फोड़
प्रतापगढ़ । धमोतर थाना क्षेत्र के मंगरीफला नालवा गांव में विवाहिता की फंदे पर लटककर मौत के मामले ने गुरुवार को तूल पकड़ लिया। मृतका के पीहर पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मकान के ढालिए में तोड़-फोड़ की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया।
पुलिस की मौजूदगी में मृतका का अंतिम संस्कार किया। मृतका के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की जांच की मांग की है। एएसआई शिवलाल ने बताया कि मंगरीफलां नालवा निवासी धापूड़ीबाई(27) पत्नी लक्ष्मण मीणा 15 मार्च को अपने ही घर में फंदे पर लटकी मिली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों का सौंप दिया था।
मामले में गुरुवार को पीहर पक्ष भगवानपुरा के लोग नालवा पहुंचे। उन्होंने धापुड़ी की हत्या का आरोप लगाते हुए मकान के ढालिए में तोड़-फोड़ की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझाइश कर मृतका का अंतिम संस्कार कराया। इसके बाद मृतका के पिता शंकरलाल मीणा ने हत्या का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की। इस संबंध में उन्होंने थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने इसे जांच में लिया है ।