You are here
Home > राज्य और शहर > शादी के लिए अ‍नोखी शर्त

शादी के लिए अ‍नोखी शर्त

श्योपुर-वीरपुर। आपने अभी तक यह तो सुना होगा कि, 18 वर्ष कम आयु की लड़की एवं 21 वर्ष से कम आयु के लड़के का विवाह सामूहिक विवाह सम्मेलन में नहीं कराया जाएगा, लेकिन किसी घर में शौचालय न हो उस घर में विवाह नहीं होगा यह नहीं सुना होगा, लेकिन माहौर समाज ने ऐसा करने का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत वीरपुर से अपैल को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में इसकी शुरुआत की जाएगी।

स्वच्छ भारत अभियान की परिकल्पना को साकार करने के लिए माहौर समाज ने ऐतिहासिक कदम उठाया है। समाज ने हर घर में शौचालय बनाने एवं खुले में शौच की प्रवृति को पूरी तरह समाप्त करने का निर्णय लिया है। इस क्रम में समाज ने वीरपुर में आयोजित होने सामूहिक विवाह सम्मेलन में उसी जोड़े का पंजीयन करने का निर्णय लिया है जिस जोड़े के घरों में शौचालय बने हो।

जिन घर में शौचालय नहीं होंगे वहां से न तो बारात निकली और न ही बेटी की डोली उठेगी। वीरपुर में आयोजित होने वाले सम्मेलन में श्योपुर जिले के अलावा सबलगढ़, जौरा, कैलारस, मुरैना, ग्वालियर, राजस्थान से भी जोड़े शामिल होंगे।

सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष मनीराम माहौर, उपाध्यक्ष रामजीलाल माहौर, कोषाध्यक्ष अशौक बामौरिया (शिक्षक), सचिव, जनवेद बामौरिया ठेकेदार, महामंत्री पोथीराम, संगठन मंत्री केदारलाल माहौर अधीक्षक, रामस्वरूप, राजू माहौर, भैरोलाल, ओमप्रकाश, हल्के, युवा कार्यकर्ता पूरनलाल (पटवारी), सरवन, राजू माहौर, सूरज कुमार माहौर आदि ने विवाह सम्मेलन में अपने बेट-बेटियो का पंजीयन कराने के लिए आयु प्रमाण पत्र के साथ शौचालय होने का प्रमाण पत्र भी जमा करने के अपील की है।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top