You are here
Home > राजस्थान > शिविर लगाकर दिए 35 उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन

शिविर लगाकर दिए 35 उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन

3 लाख 50 हजार की बकाया राशि वसूल की

झालावाड़ । एसडीएम के गोद लिए गांव उन्हेल में बिजली चोरी रोकने के लिए शिविर लगाकर 35 उपभोक्ताओं को दिए बिजली कनेक्शन व 3 लाख 50 हजार बकाया वसूली की ।
उन्हेल कस्बे के अटल सेवा केंद्र पर शुक्रवार की मुख्यमंत्री बिजली सुधार कार्यक्रम के तहत एसडीएम चंदन दुबे के गोद लिए गांव उन्हैल कस्बे में बिजली चोरी रोकने के लिए मार्च माह में अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत हर शुक्रवार को जयपुर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों द्वारा शिविर लगाकर लोगों को फ़ाइल जमा कर तुरंत बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है जिसके तहत शुक्रवार को सहायक अभियंता रामावतार बैरवा की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में ग्रामीणों की 35 बिजली फाइले जमा की गई व 3 लाख 50 हजार बकाया राशि वसूल की व बिजली के बिल जमा किए गए। बिजली के बिलों में आई त्रुटी को भी सही किया गया । इससे पुर्व गुरूवार को उपखण्ड अधिकारी चंदन दुबे व बिजली विभाग के सहायक अभियंता रामावतार बैरवा व जेईएन हेमंत बैरवा व पुलिस दल के साथ में कस्बे के बागरी मौहल्ले में अवैध आंकड़े डालकर बिजली चोरी कर रहे लोगों के बिजली के वायर पोल से हटवाए व ग्रामीणों को बिजली चोरी नहीं करने के लिए पाबंद किया व कनेक्शन लेकर बिजली उपभोग करने के बारे में समझाया ।

Sharing is caring!

Similar Articles

One thought on “शिविर लगाकर दिए 35 उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन

Leave a Reply

Top