You are here
Home > राजस्थान > सांसद जोशी ने किया निर्माणाधीन केन्द्रीय विद्यालय का निरीक्षण

सांसद जोशी ने किया निर्माणाधीन केन्द्रीय विद्यालय का निरीक्षण

चित्तौड़गढ़ । चित्तौड़गढ़ केन्द्रिय विद्यालय के नवीन भवन का रविवार को चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने निरीक्षण किया। बोजुन्दा मे निर्माणाधीन भवन के निरिक्षण के दौरान सांसद ने प्रस्तावित कक्षा/कक्ष,लाईब्रेरी, प्रयोगशाला, कम्प्युटर लेब आदि को देखा। निरिक्षण के दौरान उपस्थित प्राचार्य सोहन लाल ने सांसद को अवगत किया की उक्त भवन के लिए सरकार ने 17 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। 15 एकड़ मे बन रहा  यह विद्यालय आने वाले समय मे छात्र संख्या के हिसाब से भी बढ़ जाएगा। इस भवन मे खेल मैदान, विद्यालय स्टाफ के लिए क्वार्टर, बड़ा वाटर टैंक एवं पावर रूम भी निर्माणाधीन है।
इस अवसर पर सांसद जोषी ने निर्माण कार्या को उच्चगुणवक्ता पर पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। इस भवन मे लगभग 124 वर्गमीटर की मुख्य बिल्डीग एवं 561 वर्गमीटर अन्य निर्माण होगा । तीन फ्लोर की इस बिल्ड़िग में दिव्यांगो के लिए रेम्प का भी निर्माण हो रहा हैं। केन्द्रिय विद्यालय की उक्त भवन आधुनिक सुविधाओ से पूर्ण होगा।
सांसद जोशी के साथ निरीक्षण के अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रघु शर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह, रामप्रसाद सुथार, हरिश शर्मा विद्यालय के स्टाफ एवं ठेकेदार के प्रतिनिधि भी थे ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top