
क्षेत्र में राज मार्गों के विकास की मांग रखी
नई दिल्ली/चित्तौड़गढ़ । सांसद सी.पी. जोशी ने बजट सत्र के दौरान नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर संसदीय क्षैत्र के महत्वपूर्ण मार्गा को राष्ट्रीय राजमार्गा में सम्मिलित करने की मांग की ।
सांसद सी. पी. जोशी ने माननीय मंत्री को बताया कि संसदीय क्षैत्र के अन्तर्गत आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 76 एवं नवीन घोषित कोटा बांसवाडा राज मार्ग के मध्य स्थित भटेवर (जिला उदयपुर ) -भीण्डर -कानोड-धरियावद (जिला प्रतापगढ़ ) सडक मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में सम्मिलित किये जाने से क्षैत्र के लोगो को परिवहन की दृष्टि से विकसित मार्ग मिलने के साथ-साथ राहत मिलेगी । इसी प्रकार राजमार्ग संख्या 758 एवं 76 के मध्य स्थित कारोई-राशमी-कपासन-भादसोडा ( लगग 62 कि.मी. ) को राष्ट्रीय राजमार्ग में सम्मिलित किये जाने से प्रतिदिन गुजरात, मध्यप्रदेश एवं देश के अन्य स्थानो से आने वाले हजारो तीर्थ यात्रीयो को मेवाड के हरिद्वार कहे जाने वाले मात्री कुण्डिया, दिवाना शाह बाबा की दरगाह, शनिधाम मंदिर एवं सांवलिया जी के लिये बेहतर आवागमन सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इसी प्रकार देश के आणविक शक्ति केन्द्र रावतभाटा जाने के लिए चिŸाड़ कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर स्थित सिंगोली से काटुन्दा ( लगभग 25 कि.मी. ) सडक को भी राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की आवष्यकता बताई। इसी के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 76 एवं राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 79 को जोडने वाली निम्बाहेडा से मंगलवाड ( लगभग 40 कि.मी. ) सडक को भी राष्ट्रीय राजमार्ग मे षामिल करने कि मांग करते हुए बताया की यह मार्ग उदयपुर से निम्बाहैडा होते हुए नीमच-इंदौर कि ओर जाने वाला मुख्य सडक परिवहन मार्ग हैं। अतः इस मार्ग को भी जनहित को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग में सम्मिलित करने की आवश्यकता बताई।
इस अवसर पर सांसद सी.पी. जोशी ने आशा जताई की माननीय मंत्री महोदय क्षैत्र के तीव्र गति से विकास के लिए उक्त प्रस्तावों पर शीघ्र निर्णय लेकर क्षैत्र के विकास को गति प्रदान करने में महत्व पूर्ण भूमिका निभायेंगे ।