You are here
Home > व्यापार > सेंसेक्स में 241 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

सेंसेक्स में 241 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

मुंबई। बुधवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 241 अंकों की तेजी के साथ 28,984.49 के स्तर पर और निफ्टी 66.20 अंकों की तेजी के साथ 8945.80 के स्तर पर बंद हुआ है।

बाजार बंद होने से करीब एक घंटे पहले बाजार में बढ़त देखने को मिली। इसके बाद सेंसेक्स ने 29000 का और निफ्टी ने 8950 के मनोविज्ञानिक स्तर पार किया है। दोनों सूचकांक में तीन चौथाई से ज्यादा बढ़त देखने को मिली है।

सबसे ज्यादा तेजी रियल्टी सेक्टर में

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी रियल्टी सेक्टर में देखने को मिली है। इस क्षेत्र में 3.88 फीसद तक की तेजी हुई है। मेटल क्षेत्र में करीब दो फीसद तक की बढ़त देखने को मिली है। वहीं बैंकिंग क्षेत्र में एक फीसद तक की और फार्मा में 1.09 फीसद की तेजी देखी गई है। वहीं, ऑटो (0.17 फीसद) और आईटी (0.63 फीसद) तक की बढ़त देखने को मिली है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप (0.36 फीसद) और स्मॉलकैप (0.52 फीसद) तक की तेजी देखने को मिली है।

टाटा स्टील और कोटक बैंक टॉप गेनर

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 29 हरे निशान में, 21 गिरावट के साथ और एक बिना परिवर्तन के साथ बंद हुए है। सबसे ज्यादा तेजी टाटा स्टील, हिंडाल्को, कोटक बैंक, एमएंडएम और सनफार्मा के शेयर्स में देखने को मिली है। वहीं, गिरावट आइडिया, आइशर मोटर्स, एनटीपीसी, गेल और बीपीसीएल के शेयर्स में देखने को मिली है।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top