You are here
Home > व्यापार > सेंसेक्स 131 अंक गिराकर 28,575 के स्तर पर हुआ बंद

सेंसेक्स 131 अंक गिराकर 28,575 के स्तर पर हुआ बंद

नई दिल्ली। शुक्रवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 131 अंक कमजोर होकर 29575.74 के स्तरपर और निफ्टी 17 अंक की कमजोरी के साथ 9181.45 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। बीएसई में करीब आधे फीसद और एनएसई में 0.18 फीसद की कमजोरी हुई है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप (0.43 फीसद) औऱ स्मॉलकैप में तीन चौथाई फीसद की तेजी हुई है।

आईटी सेक्टर में बिकवाली

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो फाइनेंशियल सर्विस (0.02 फीसद), आईटी (1.41 फीसद) और रियल्टी (0.56 फीसद) लाल निशान में बंद हुए हैं। वहीं, निफ्टी (0.42 फीसद), ऑटो (0.37 फीसद), एफएमसीजी (0.13 फीसद), मेटल (0.88 फीसद), फार्मा (0.29 फीसद), पीएसयू बैंक (0.62 फीसद) और निजी बैंक (0.56 फीसद) की तेजी हुई है।

इंफोसिस टॉप लूजर

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 29 हरे निशान में और 22 लाल निशान में बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी आईओसी, बीपीसीएल, ग्रासिम, यस बैंक और इंफ्राटेल के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट इंफोसिस, एशियनपेंट, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिडेट, एचसीएल टेक और विप्रो के शेयर्स में हुई है।

करीब 2.30 बजे

सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ देखने को मिल रही है। करीब 2.30 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 77 अंक की कमजोरी के साथ 29,629 के स्तर पर और निफ्टी 9.40 अंक की बढ़त के साथ 9188 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दिग्गज शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी बीपीसीएल, आईओसी, इंफ्राटेल, येस बैंक और टाटा मोटर डीवीआर के शेयर में देखने को मिल रही है। बीपीसीएल 3.85 फीसद की तेजी के साथ 701 के स्तर पर, आईओसी 3.38 फीसद की बढ़त के साथ 410 के स्तर पर और यस बैंक 2.12 फीसद की बढ़त के साथ 1589 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, गिरावट इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, एशियन पेंट, इंफोसिस, एचसीएल टेक और एनटीपीस के शेयरों में है।

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 0.49 फीसद और स्मॉलकैप में 0.82 फीसद की तेजी देखने को मिल रही है। आईटी क्षेत्र में बिकवाली देखने को मिल रही है। इसमें 0.70 फीसद की कमजोरी है।

करीब 12.30 बजे

सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ देखने को मिल रही है। करीब 12.30 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 15 अंक की कमजोरी के साथ 29,692 के स्तर पर और निफ्टी 6 अंक की बढ़त के साथ 9204 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दिग्गज शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी बीपीसीएल, आईओसी, इंफ्राटेल, येस बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर में देखने को मिल रही है। बीपीसीएल 4.08 फीसद की तेजी के साथ 702 के स्तर पर, आईओसी 3.79 फीसद की बढ़त के साथ 412 के स्तर पर और यस बैंक 2.08 फीसद की बढ़त के साथ 1588 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, गिरावट इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, विप्रो, एशियन पेंट, एनटीपीस और आईशर मोटर्स के शेयरों में है।
नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 0.41 फीसद और स्मॉलकैप में 0.77 फीसद की तेजी देखने को मिल रही है। आईटी क्षेत्र में बिकवाली देखने को मिल रही है। इसमें 0.42 फीसद की कमजोरी है।

सुबह 9.30 बजे

ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मिले जुले संकेतों के बीच सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ देखने को मिल रही है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 60 अंक की बढ़त के साथ 29766 के स्तर पर और निफ्टी 21 अंक की तेजी के साथ 9218 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दोनों सूचकांक में करीब चौथाई फीसद की तेजी देखने को मिल रही है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में आधे फीसद और स्मॉलकैप में 0.79 फीसद की मजबूती देखने को मिल रही है।

ग्लोबल मार्केट में मिले जुले संकेत
भारतीय शेयर बाजार खुलने से पहले एशियाई बाजार से मिले जुले संकेत मिल रहे हैं। जापान का निक्केई 0.63 फीसद की तेजी के साथ 18782.98 के स्तर पर, हैंगसेंग में 0.08 फीसद की तेजी के साथ 24287.44 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, शांघाई 0.30 फीसद की कमजोरी के साथ 3276.86 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.81 फीसद की कमजोरी के साथ 2135.04 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। अमेरिकी बाजार के सूचकांक डाओ जोन्स 0.03 फीसद की कमजोरी के साथ 20656.10 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.08 फीसद की कमजोरी के साथ 2355.54 के स्तर पर और नैस्डैक 0.02 फीसद की कमजोरी के साथ 5877.81 के स्तर पर बंद हुए हैं।

रियल्टी सेक्टर में खरीदारी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी रियल्टी सेक्टर में देखने को मिल रही है। वहीं, फाइनेंशियल सर्विस 0.01 फीसद, एफएमसीजी (0.16 फीसद), आईटी (0.39 फीसद), मेटल (0.38 फीसद) और फार्मा (0.12 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।

आईओसी और बीपीसीएल टॉप गेनर

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 33 हरे निशान में और 18 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी आईओसी, बीपीसीएल, एल एंड टी, अंबूजा सीमेंट और इंफ्राटेल के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट, एचडीएफसी, इंडियाबुल्स हाउंसिंग फाइनेंस लिमिटेड, ल्यूपिन, आईशर मोटर्स और हिंदु्स्तान यूनिलिवर के शेयर्स में देखने को मिल रही है।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top