You are here
Home > राज्य और शहर > 1 क्विंटल 62 किलो अवैध डोडाचूरा के साथ 1 बोलेरो, 4 गिरफ्तार

1 क्विंटल 62 किलो अवैध डोडाचूरा के साथ 1 बोलेरो, 4 गिरफ्तार

आठ दिनों के भीतर टीआई परिहार एवं टीम को दूसरी सफलता

जावरा । रतलाम जिले के थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा के टीआई एम.पी. सिंह परिहार एवं उनकी टीम को आठ दिनों के भीतर मादक पदार्थ तस्करी के मामले में दूसरी सफलता हाथ लगी है । पुलिस ने 4 लोगों से 1 क्विंटल 62 किलो अवैध डोडाचूरा जप्त किया है साथ ही तस्करी में उपयोग में लाई गई बोलेरो वाहन को जप्त किया है ।

मिली जानकारी के अनुसार थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा के टीआई एम.पी.सिंह परिहार के नेतृत्व में मादक पदार्थ धरपकड़ अभियान के अंतर्गत एक टीम का गठन किया गया । टीम में उप निरीक्षक रूपसिंह बैस, सहायक उप निरीक्षक फिरोज कुरैशी, प्रधान आरक्षक दिनेश सिंह भदौरिया, आरक्षक हर्षवर्धन सिंह, आरक्षक राजेश सेंगर आदि को रखा गया । टीम द्वारा लगातार मुखबिर मामुर किए जाकर सतत प्रयास किए जा रहे थे इसी तारतम्य में आज दिनांक 3 अप्रैल को प्रातः मुखबिर से सूचना मिली कि दिनेश पिता मांगीलाल नायक निवासी चारणों का सिंगपुरा व उसके साथ मगन पिता केसुराम मीणा निवासी अजनोटी, अनिल पिता रेवाचंद नाई निवासी कोदीनेरा व कैलाश पिता रामलाल मीणा निवासी कबाड चारो सफेद रंग की बोलेरो नंबर एम.पी.04 बी.ए. 8313 में अवैध डोडाचूरा भरकर जावरा-मंदसौर रोड़ पर बागाखेड़ा के सामने जहुंल के ढाबे पर किसी ट्रक वाले को देने वाले है, तत्काल जहुंल के ढाबे के आसपास नाकेबंदी करने पर बोलेरो में भरा डोडाचूरा व उसमें बैठे व्यक्तियों को पकड़ा जा सकता है । तत्काल सूचना के आधार पर जावरा-मंदसौर रोड़ बागाखेड़ा डेरा के सामने जहुर ढाबा के पास नाकेबंदी कर एक सफेद रंग की बोलेरो नंबर एमपी 04 बीए 8313 को पकड़कर उसमें कुल 9 प्लास्टिक के थेलों में भरा कुल 1 क्विंटल 62 किलोग्राम डोडाचूरा कीमत 2 लाख रूपये का जप्त किया गया व 4 आरोपी मंगन पिता केशुराम जाति मीणा भील उम्र 22 साल निवासी ग्राम अजनोटी हनुमान मंदिर थाना भावगढ़ जिला मंदसौर, दिनेश पिता मांगीलाल नायक उम्र 31 वर्ष निवासी चारणों का सिंगपुरा थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ राजस्थान, अनिल पिता रेवाचंद जाति नाई उम्र 21 साल निवासी मंदसौर कोदीनैरा थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ राजस्थान, कैलाश पिता रामलाल जाति मीणा उम्र 22 साल निवासी कवाड़ थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ राजस्थान को धारा 8/18, 29 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया है ।

यहां यह उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार आरोपियों में से आरोपी दिनेश नायक डोडाचूरी तस्करी में पूर्व में तीन बार गिरफ्तार हो चुका है जिसमें एक थाना सुहागपुरा व 2 बार थाना भावगढ़ में हो चुका है तथा आरोपी अनिल नाई डोडाचूरी तस्करी के पूर्व में 1 बार थाना सुहागपुरा में गिरफ्तार हो चुका है । आरोपियों से पूछताछ में उनके द्वारा जिन लोगों से डोडाचूरा खरीदा गया था जिसमें सुधीर पिता शोभाराम मीणा निवासी आटीनेरा, नरेन्द्र पिता भीमसिंह राजपूत निवासी अजनोटी, मोहन पिता रामेशचंद्र कुमावत निवासी भावगढ़ को आरोपी बनाया गया है । पूछताछ जारी है । माननीय न्यायालय में पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर और पूछताछ की जायेगी।

सराहनीय कार्य में निरीक्षक एमपी सिंह परिहार थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा, उनि रूपसिंह बैन, सउनि फिरोज कुरैशी, प्रआर दिनेश सिंह भदौरिया, आरक्षक हर्षवर्धन सिंह, आरक्षक राजेश सेंगर, आरक्षक जगदीश सिंह तोमर, आरक्षक सुभाष रिस्शिवर, आरक्षक राजसिंह, आरक्षक राम प्रसाद मीणा, आरक्षक घनश्याम नागर, का अहम योगदान रहा है ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top