You are here
Home > राज्य और शहर > टीआई परिहार के नेतृत्व में फिर मिली ऐतिहासिक सफलताः डोडाचूरा पीसने की फैक्ट्री पकड़ाई

टीआई परिहार के नेतृत्व में फिर मिली ऐतिहासिक सफलताः डोडाचूरा पीसने की फैक्ट्री पकड़ाई

12 क्विंटल 57 किलो डोडाचूरी पावडर व 6 किलोग्राम अफीम जप्त

जावरा । टीआई एम.पी. सिंह परिहार के नेतृत्व में थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा को ऐतिहासिक सफलता मिली है । पुलिस ने डोडाचूरा पीसने की फैक्ट्री पकड़ी है जहां से 12 क्विंटल 57 किलो 700 ग्राम पीसा हुआ डोडाचूरी पावडर, 6 किलोग्राम अफीम, डोडा छिलका पीसने की चक्की, मोटरें, वायर, तोल कांटा कुल कीमत 50 लाख रूपये का जप्त किया है, साथ ही इस मामले में 2 आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है ।

यहां यह उल्लेखनीय है कि ढाई माह में औद्योगिक क्षेत्र जावरा पर 23 क्विंटल डोडाचूरी छिलके व पावडर एवं 6 किलोग्राम अफीम पकड़ी गई है ।

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 16 मई को टीआई एमपी सिंह परिहार को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम उमटपालिया के अंदर शरीफ खां पिता याकूब खां मेवाती अपने मकान की नीचे की मंजिल के कमरे में अपने नौकर के साथ डोडा छिलका पीसने की मशीन लगाकर डोडाचूरा पीस रहा है व तमाम डोडा पावडर इकट्ठा कर रखा है व कमरे में अफीम भी छिपाकर रखी है । सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर एमपीसिंह परिहार के नेतृत्व में उनि अनिल जाधवा, सउनि फिरोज कुरैशी, सउनि यूबी राय, सउनि टीएम सांखला, प्रआर दिनेश सिंह भदौरिया, आरक्षक हर्षवर्धन सिंह, आरक्षक राजसिंह, आरक्षक होकम सिंह, आरक्षक राजेश सेंगर, आरक्षक प्रेमसिंह, आरक्षक सुाष, आरक्षक चेनराम पाटीदार, महिला आरक्षक कविता की टीम के द्वारा मुखबिर द्वारा बताये शरीफ खां के मकान पर दबिश देकर मकान के कमरे में शरीफ खां व उसका नौकर मुबारिक को डोडाचूरी पीसने की मशीन पर पीसते हुए पकड़ा जाकर कमरे के अंदर से 31 प्लास्कि की काली, पीली व सफेद बोरियों में भरा पीसा हुआ डोडाचूरी का पावडर व छिलके कुल 12 क्विंटल 57 किलो 700 ग्राम व कमरे के अंदर अलमारी में छिपा कर रखी गई 6 किलोग्राम अफीम, डोडाचूरी पीसने की मशीन, दो विद्युत मोटरें, इलेक्ट्रीक तोल कांटा, तगारी, विद्युत वायर आदि कीमत 50 लाख रूपये का सामान जप्त किया गया । आरोपी शरीफ खां पिता याकूब खां मेवाती मुसलमान उम्र 50 साल निवासी उमटपालिया जो कि एक पैर से दिव्यांग है अपने नौकर मुबारिक पिता अब्दुल हमीद उर्फ मम्मू खां उम्र 45 साल निवासी मेवातीपुरा जावरा के साथ उक्त कृत्य कर रहा था । दोनों आरोपियों को धारा 8/15, 18 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया ।

यह उल्लेखनीय है कि दिनांक 6.5.17 को इसी प्रकार उमटपालिया गांव के मुनव्वर खां मेवाती के कुएं पर भी डोडाचूरा पीसने की फैक्ट्री पकड़ी गई थी । थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा पर विगत ढाई माह में कुल 4 प्रकरणों में 23 क्विंटल डोडाचूरा पावडर व छिलके तथा 6 किलोग्राम अफीम जप्त की जा चुकी है । गिरफ्तार आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में डोडाचूरा पीसकर पावडर महाराष्ट्र तरफ भेजना बता रहे है । पूछताछ जारी है ।

पुलिस अधीक्षक रतलाम ने उक्त पुलिस टीम को 10 हजार रूपये ईनाम देने की घोषणा भी की है ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top