
टीआई अनिल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पिपलियामंडी पुलिस को मिली बड़ी सफलता
मंदसौर । मंदसौर जिले का पिपलियामंडी थाना ही मात्र जिले का एक ऐसा थाना है जो टीआई अनिल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में लगातार दो बार मंदसौर जिले का नंबर-वन थाने का खिताब अर्जित कर चुका है । पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाश त्रिपाठी के सफल निर्देशन में एवं टीआई अनिल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पिपलियामंडी थाना क्षेत्र क्राईम मुक्त थाना बन चुका है । इस थाना क्षेत्र के अधीन सारे स्थायी वारंटी, फरार वारंटी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके है । जुंआ-सट्टा खेलने वाले के जुलूस निकालने के बाद यहां जुंआ-सट्टा भी बंद हो चुका है एवं तस्कर टीआई ठाकुर की पैनी निगाहों से बच नहीं पाते है यही कारण है कि बीति रात्रि को एक बोलेरो पिकअप में लहसुन के कट्टों के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही 120 पेटी अवैध शराब भी पिपलियामंडी पुलिस ने जप्त कर इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ।
मिली जानकारी के अनुसार 18 मई रात्रि 11.30 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि एक बोलेरो क्रमांक एमपी 14 जीसी 0441 मंदसौर से नीमच की ओेर जा रही है जिसमें लहसुन के कट्टों के नीचे भारी मात्रा में अवैध शराब ले जाई जा रही है । मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर टीआई अनिल सिंह ठाकुर ने पुलिस टीम के साथ पिपलियामंडी चौपाटी पर घेराबंदी कर मंदसौर से नीमच की ओर जा रही पिकअप को रोक कर तलाशी लेने पर पिकअप में 15-15 किलो के 10 कट्टों में 1.5 क्विंटल लहसुन के नीचे अवैध रूप से भरी 120 पेटीयां देशी क्वार्टर की रखी मिली । पुलिस ने पिकअप में मिली अवैध शराब को जप्त कर आरोपी दिनेश पिता मनोहरदास बैरागी उम्र 32 साल निवासी मल्हारगढ़ एवं मंगूलाल पिता विक्रम सिंह शक्तावत उम्र 30 वर्ष निवासी चल्दू को आबकारी एक्ट में गिरफ्तार किया ।