
चौमहला । झालावाड़ जिले की ग्राम पंचायत रोझाना के गांव निपानिया कालू में गर्मी की शुरुआत के साथ ही पेयजल संकट पैदा हो गया है महिलाओं को दूर दूर से पानी लाना पड़ रहा है ।
गांव में लगे हैंडपंप नकारा साबित हो रहे हैं तथा गांव के कुओं में पानी रित चुका है महिलाओं को 1 से 2 किलोमीटर दूर को से पानी लाना पड़ रहा है । गांव में लगी एक ट्यूबवेल काफी दिनों से बंद पड़ी है जिस कारण गांव में पेयजल की समस्या आ रही है।
निपानिया कालू निवासी भरत शर्मा, मानसिंह ,शंकर सिंह ने बताया गांव में पेयजल की समस्या आ रही है दूर दूर से पानी लाना पड़ रहा है अभी से यह हाल है तो आने वाले दिनों में समस्या विकट होगी । महिलाओं को खेतों के कुएं व डग चोमहला मार्ग पर लगे एक ट्यूबवेल से पानी लाना पड़ रहा है ।