
- दलौदा थाना प्रभारी अमित सिंह कुशवाह एवं टीम को मिली सफलता
- लॉकडाउन-4 के अंतिम दिन मिली बड़ी सफलता
- मिनी ट्रक जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार
- 40 लाख मूल्य का है 20 क्विंटल अवैध डोडाचूरा
मंदसौर। मंदसौर जिला मुख्यालय के समीप दलौदा थाना के थाना प्रभारी अमित सिंह कुशवाह एवं उनकी टीम ने आज लॉकडाउन-4 के अंतिम दिन बड़ी कार्रवाई करते हुए महू-नीमच रोड़ पर एक मिनी ट्रक से खाद के कट्टो के नीचे छिपाया गया 20 क्विंटल अवैध डोडाचूरा जप्त करने में सफलता अर्जित की है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के मंदसौर जिला एसपी के रूप में कार्यभार संभालने के बाद यह सबसे बड़ी कार्रवाई है।
घटना का विवरण
मिली जानकारी के अनुसार आज 31 मई रविवार को दलौदा थाना प्रभारी अमित सिंह कुशवाह को मुखबिर के जरिये भारी मात्रा में मादक पदार्थ परिवहन की सूचना मिली। मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी अमित सिंह कुशवाह ने टीम गठित कर महू-नीमच रोड़ दलौदा रेल के समीप नाकाबंदी एवं घेराबंदी की। मुखबिर की सूचना अनुरूप अशोक लिलेण्ड का मिनी ट्रक गुजरात पासिंग जी.जे. 06 एजेड 1738 आता दिखा। अमित कुशवाह एवं टीम ने घेराबंदी कर उस ट्रक को रोका। ट्रक में महज एक चालक था पुलिस ने चालक से उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम महावीर पिता रामपाल वैष्णव उम्र 23 वर्ष निवासी काकरोलिया माफी थाना कोटड़ी जिला झालावाड़ बताया तथा ट्रक में खाद के कट्टे होना बताया। पुलिस ने मिनी ट्रक की तलाशी ली तो तलाशी में ट्रक के डाले में लोड कुल 100 प्लास्टिक के कट्टो में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कुल वजन 20 क्विंटल भरा होना पाया गया, जिसे दलौदा पुलिस ने विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
दलौदा थाना प्रभारी अमित सिंह कुशवाह ने बताया कि गिरफ्तार शुदा आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ की जा रही है। मौके पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के समस्त प्रावधानो का विधिवत् पालन करते हुए मौके की समस्त प्रारम्भिक वैधानिक कार्यवाही विधिवत् सम्पादित कर थाना दलौदा में अप.क्रं-163/20, धाराः- 08/15 एन.डी.पी.एस. एक्ट का दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया। योजनाबद्ध तरीके से पूछताछ कर आरोपियो की श्रंखला का पता लगाया जायेगा। आरोपी को कल दिनांक 01-06-20 को माननीय विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट न्यायालय मन्दसौर पेश किया जाएगा।
जप्तशुदा मश्रुका
- अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कुल 20 क्विंटल कीमती 40,00,000/-रूपये
- खाद के कट्टे कुल नग 160 कीमती 20,000/-रूपये
- अशोक लिलेंण्ड मिनी ट्रक क्रमांक GJ-06-AZ-1738 कीमती 10,00,000/- रूपये
गिरफ्तार आरोपी का नाम
महावीर पिता रामपाल वेष्णव उम्र 23 वर्ष नि. काकरोलिया माफी थाना कोटडी जिला झालावाड
सराहनीय कार्य
उनि. अमित सिंह कुशवाह थाना प्रभारी दलौदा, उनि नितिन कुमावत, सउनि ओ.पी.राठोर, आर. 425 प्रफुल्ल, आर. 742 अर्जुन सिंह, आर. 43 अजय, आर 707 ईश्वर, आर. 314 यशवंत, आर. चालक 776 संजय, एन.सी.ओ. 67 महेन्द्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा।