You are here
Home > देश > 2019 का लोकसभा चुनाव भी मोदी के नेतृत्व में लड़ेगा राजग

2019 का लोकसभा चुनाव भी मोदी के नेतृत्व में लड़ेगा राजग

नई दिल्ली । राजग के शीर्ष नेताओं ने 2019 के लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प जताया है और कहा है कि भारत की प्रगति के लिए उनके ‘‘मजबूत’’ नेतृत्व की जरूरत है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संवाददाताओं से कहा कि राजग के 33 सहयोगियों ने सोमवार को प्रस्ताव पारित कर मोदी के नेतृत्व और उनकी सरकार की नीतियों की सराहना की और अपने आधार का विस्तार कर गठबंधन को मजबूत करने पर जोर दिया।

यह पूछने पर कि क्या राष्ट्रपति चुनाव पर भी कोई चर्चा हुई तो जेटली ने कहा, ‘‘यह एजेंडे में शामिल नहीं था।’’ इसी तरह के सवाल पर तेदेपा प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि जब भी मुद्दे पर चर्चा होगी तो राजग के सहयोगी सामूहिक निर्णय करेंगे। जेटली ने संवाददाताओं से कहा कि राजग के सभी घटकों ने मोदी सरकार के प्रदर्शन और खासकर प्रधानमंत्री के नेतृत्व की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘‘राजग के सहयोगियों ने साथ मिलकर काम करने का प्रस्ताव भी पारित किया ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में 2019 में दूसरी बार जीत दर्ज की जा सके।’’

मंत्री ने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन ने पिछले तीन वर्षों में अपने आधार का विस्तार किया है और इस दौरान इसकी लोकप्रियता और स्वीकार्यता भी बढ़ी है। इसी तरह का विचार रखते हुए नायडू ने कहा, ‘‘भारत एकमात्र देश होगा जिसके विकास की दर दो अंकों में होगी और यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही संभव है।’’ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि राजग के सहयोगी मोदी के नेतृत्व में 2019 का चुनाव जीतने के लिए मिलजुल कर काम करेंगे। बैठक की शुरूआत भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के संबोधन से हुई। उनके भाषण के बाद शिअद प्रमुख प्रकाश सिंह बादल, तेदेपा सुप्रीमो नायडू और लोजपा नेता रामविलास पासवान ने अपने विचार रखे।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top