
2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ जारी
मंदसौर संदेश/मंदसौर
कार में जा रहा 33 किलो गांजे के साथ पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार मल्हारगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को शाम 5 बजे पुलिस ने फोरलेन पर चेकिंग के दौरान थाने के सामने कार (एमएच 20 बीएल 5222) को रोका, तलाशी के दौरान कार से 33 किलो गांजा बरामद हुआ। कार में सवार साकरीरोड़ दवलीवाड़ा (धुलिया) महाराष्ट्र निवासी संतोष (55) पिता दगडू पाटिल व लुहारिया, मांडल (भीलवाड़ा) राजस्थान निवासी सांवरलाल (34) पिता सम्पतलाल शर्मा को गिरफ्तार कर कार व गांजा जब्त किया।
आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 में मामला दर्ज जांच की जा रही है, जब्तशुदा गांजे की कीमत करीब साढ़े 3 लाख रुपए बताई है। आरोपियों को 1 जुलाई को कोर्ट में पेश किया जाएगा। साथ ही गांजा तस्करी में लिप्त अन्य आरोपियों को लेकर भी पूछताछ की जा रही है ।