
प्रतापगढ़ । जिला पुलिस प्रतापगढ़ द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी एवं चोरी के अपराधों पर प्रावी नियंत्रण के लिये जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये विशेष निर्देशों के तहत थानाधिकारी घण्टाली महावीरसिंह उप निरीक्षक मय पुलिस टीम द्वारा विशेष निगरानी रखते हुए गोपनीय जानकारी पर घण्टाली से डूंगलावानी के मध्य स्थित एराव नदी की पुलिया पर नाकाबंदी कर नाबालिग मोटर साईकिल चालक व उसके 2 साथियों पर शंका होने पर डिटेन कर गहन पूछताछ पर चोरी की 8 मोटर साईकिलें व एक मोटरसाईकिल का इंजन व चैचिस बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं ।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के विशेष निर्देश पर वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रावी नियंत्रण के लिये दिये गये निर्देशों के क्रम में समय बदल -बदल कर नाकाबंदी के निर्देषों के परिणाम स्वरूप दिनांक 14.03.2017 को महावीरसिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी घण्टाली मय पुलिस टीम हैड कानिस्टेबल अब्दुल हकीम, मनोहरसिंह तथा कानिस्टेबल मनोहरसिंह, पुष्पेन्द्रसिंह, भंवरलाल, रमेश कुमार, अब्दुल कादिर के साथ घण्टाली से डूंगलावानी के मध्य स्थित एराव नदी की पुलिया पर नाकाबंदी की । नाकाबन्दी के दौरान 2 नाबालिक बालक अलग – अलग मोटरसाईकिल लेकर आये जिनके पीछे 1-1 साथी बैठे थे जिनसे गाड़ी के बारे पूछताछ करने पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया एवं कोई वैध दस्तावेज ी नहीं थे जिस पर दोनों मोटरसाईकिलों के इंजन नम्बर व चैचिस नम्बर को चैक किया तो चैचिस नम्बर खुरचे हुए को संदिग्ध पाये जाने पर 4 नाबालिग को डिटेन किया तथा नाबालिग होने से दो स्वतंत्र मौतबीर व्यक्ति बुलाकर उनके समक्ष सहानुभूति पूर्वक पूछताछ की तो उन्होने दोनों मोटरसाईकिलें घाटोल व भूंगड़ा से चोरी करके लाना बताया तथा इसके अतिरिक्त 6 मोटरसाईकिलें जिनमें 1 चिŸाडगढ़, 2 निम्बाहैड़ा, 2 प्रतापगढ़, 1 बांसवाड़ा, तथा 1 घण्टाली से चोरी करना स्वीकार किया हैं तथा उनकी निशादेही से एक मोटरसाईकिल का इंजन, चैचिस, तेल की टंकी भी बरामद हुई हैं।
नाबालिग के खिलाफ आपराधिक प्रकरण पंजिबद्ध कर जांच की जा रही हैं तथा डिटेन किये गये 4 नाबालिग बालकों को प्रिंसिपल मजिस्टेट के समक्ष पेश किये जहां से उन्हें बाल सम्प्रेषण गृह में दाखिल करवाया हैं।