
लूट में प्रयुक्त की गई 3 मोटरसायकिल, 25 हजार नगद आदि जप्त
मंदसौर संदेश/जावरा
8 जुलाई को थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा की सनसनी खेज बोहरा वाली लूट में गिरफ्तार किए गए चार शातिर बदमाश 1. सलीम उर्फ बिल्ला पिता शेरू खां जाति हैला मुस. उम्र 35 साल निवासी अंजुमन कॉलोनी, 2. नासीर पिता नन्हें खाँ शेख मुसलमान उम्र 22 वर्ष निवासी अंजुमन कॉलोनी आलोट, 3. अरबाज उर्फ गोलू पिता जाकीर हुसैन जाति पठान उम्र 20 साल निवासी शंकर मंदिर रोड़ कुम्हार नाका आलोट, 4. शाहरूख पिता अजीज खां जाति हैला मुस. उम्र 20 साल निवासी अंजुमन कॉलोनी आलोट से पूर्व में घटित लूटो के प्रकरण मेंपूछताछ हेतु टीआई एमपी सिंह परिहार, उनि अनिल जाधव, उनि एल.के.द्विवेदी, उनि एम.एल.डाबर, पउनि ध्यानसिंह सौलंकी, प्रआर दिनेश भदोरिया, आरक्षक हर्षवर्धन, आरक्षक घनशम नागर, आरक्षक हेमंत पुरोहित की टीम द्वारा लगातार हिकमातमली व मनोवैज्ञानिक तरीके से आरोपियों से पूछताछ की गई तो चारों आरोपियों द्वारा दिनांक 19.5.2016 को आशीर्वाद माईक्रोफायनेंस के कलेक्शनकर्ता धर्मेन्द्र नागर से आक्या बैनी से बहादुरपुर रोड़ पर रूपयो से भरा बैग, बैग के अंदर नागर का पहचान पत्र, हाजीर रजिस्ट्रर, कलेक्शन शीट, स्टॉम्प पेड आदि छीना था जिसमें से रूपये खर्च करने के बाद आरोपियों से 9 हजार रूपये नगद, लूटा गया बैग, कलेक्शन शीट, हाजरी रजिस्ट्रर व धर्मेन्द्र नागर का परिचय पत्र जप्त किए गए ।
इसी प्रकार दिनांक 14.6.2016 को मौलाना मुर्गी फार्म जावरा के ड्रायवर कर्मचारी से उकेड़िया गांव में कट्टा पिस्टल अड़ाकर नोटों का बंडल छीना था जिसमें से आरोपियों से एक मोटरसायकिल व 8 हजार 500 रूपये नगद जप्त किए गए है । पूर्व में इसी घटना में लूटे गये दो माबाईल एक कॉर्बन कंपनी व जेन कंपनी का आरोपी अजहर बैग निवासी जावरा को बेचे गये जो अजहर को गिरफ्तार किया जाकर जप्त किए जा चुके है ।
इसी प्रकार दिनांक 16.6.2016 को सिगरेट आईटीसी कंपनी के सेल्समेन यशवंत मोठिया से नागदा बायपास सुहाना होटल के सामने आरोपियों द्वारा नोटों से भरा बैग व बैग के अंदर हिसाब किताब की डायरी लूटा गया था । आरोपियों द्वारा लूटे गये पैसे शराब, जुंआ व घर खर्चें में खर्च होने के बाद 8 हजार रूपये जप्त किए गए ।
यहां यह उल्लेखनीय है कि आरोपी सलीम उर्फ बिल्ला जो कि इस गैंग का मास्टर माइंड है पिस्टल, कट्टा इसी के पास रहता था उपरोक्त की गई लूटों में इसके द्वारा जो पिस्टल कट्टा अड़ाकर दिखाकर लूट की गई वह पिस्टल रिंगनोद पुलिस द्वारा करीब दो माह पूर्व इससे जप्त कर ली गई ।
आरोपियों से बोहरावाली लूट में भी जो रकम शेष बची है उस संबंध में बरामदगी के भरसक प्रयास किए जा रहे है व फरार आरोपी भय्यु लंगड़ा, दीपक वर्मा व राजू व एजुलाल की गिरफ्तारी हेतु प्रयास तेज किए गए । आरोपियों से जिले में हुई और लूटों के प्रकरणों में पूछताछ की जा रही है । आरोपियों से जो मोटरसायकिलें जप्त हुई है जिनके इंजिन नंबर व चैसिस नंबर घीसे हुए है जो चोरी की हो सकती है इस संबंध में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ।