
मंदसौर । समीपस्थ ग्राम पिपलियामंडी में सात वर्षों से न्यायालय राजपुर जिला बड़वानी से गौवंश के मामले में फरार स्थाई वारंटी, साथ ही उज्जैन जिले के थाना घाटिया के गौवंश मामले में दो वर्षों से फरार एवं पिपलियामंडी थाने के जुएं प्रकरण में फरार चल रहा आरोपी रहीम पिता शब्बीर मुसलमान निवासी बोतलगंज को पिपलियामंडी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
नाबालिग का अपहरण
गांव आक्यापालरा में नाबालिग को अपहरण कर ले जाने के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। अंबालाल पिता कनीराम बावरी ने नारायणगढ़ थाने पर मंगलवार को षिकायत दर्ज कराई उसकी 17 साल की पुत्री को गांव का ही मांगीलाल पिता अमरसिंह बावरी सोमवार को प्रातः 11.30 बजे अपहरण कर ले गया। पुलिस ने धारा 363 में प्रकरण दर्ज किया।