
मंदसौर। जिले के ग्राम धमनार में कुएं में गिरे युवक को निकालन के लिए उतरे एक के बाद एक करीब 7 लोग बेहोश हो गए। बताया जा रहा है कि जहरीली गैस के कारण यह घटना हुई है। सभी को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है
जिला अस्पताल मे लाये गए घायलो में सद्दाम पिता हाकिम (21), दाऊद पिता रसूल (35), गोपाल पिता नानूराम (35), मुकेश पिता अम्बालाल (25), आजाद पिता दाऊद (22), रसीद हुसैन (30) शामिल है
जानकारी के मुताबिक एक युवक कुएं के अंदर गिर गया था, जिसे बचाने के लिए ये सभी अंदर उतरे थे। जब एक-एक कर वे बेहोश होने लगे तो हंगामा मच गया। किसी तरह सभी को कुएं से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।