

मंदसौर । पिपलियामंडी पुलिस ने आज दो अलग-अलग मामलों में लम्बे समय से फरार चल रहे दो स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है ।
पिपलियामंडी थाना प्रभारी अनिल सिंह ठाकुर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि गौवंश अधिनियम के प्रकरण में राजस्थान के सिरोही जिले के थाना क्षेत्र मंडार से 9 वर्ष से फरार चल रहे स्थाई वारंटी रफीक पिता बशीर दंडु निवासी बोतलगंज को आरक्षक दिलावर सिंह, आरक्षक अजीत सिंह ने आज गिरफ्तार कर लिया । इस स्थाई वारंटी को पुलिस थाना मंडार के कर्मचारियों को सुपुर्द किया जाएगा ।
थाना प्रभारी ठाकुर ने बताया कि राजस्थान के बारा थाने के अपराध क्रमांक 276/14 धारा 420 भादवि में 3 वर्षों से फरार चल रहा स्थाई वारंटी जस्सु उर्फ जसवंत पिता बापूलाल बावरी निवासी फाटक मोहल्ला पिपलियामंडी को 100 डायल के पुलिसकर्मियों की मदद से गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है । वारंटी जसवंत बावरी को थाना बारा के पुलिस कर्मियों को सुपुर्द किया जाएगा ।