You are here
Home > राजस्थान > अब मेहरून्निसा और जीनत को मिल सकेगा दो रुपए किलो गेहूं

अब मेहरून्निसा और जीनत को मिल सकेगा दो रुपए किलो गेहूं

कलेक्टर नेहा गिरि ने जिला स्तरीय जन सुनवाई में सुनी दो बहिनों की गुहार

प्रतापगढ़ । जिला मुख्यालय स्थित अटल सेवा केंद्र में गुरुवार को हुई जिला स्तरीय जन सुनवाई वाटर वर्क्स रोड पर रहने वाली दो बहिनों के लिए वरदान साबित हुई। कलेक्टर नेहा गिरि ने संवेदनशीलता व आत्मीयता से इनकी फरियाद सुनते हुए न केवल खाद्य सुरक्षा सूची में दोनों के राशन कार्ड शामिल कराए, अपितु बड़ी बहिन मेहरून्निसा के सात वर्षीय दिव्यांग बेटे शाहनवाज की पेंशन का पीपीओ भी हाथोंहाथ ही जारी कराया ।

गुरुवार को कलेक्टर नेहा गिरि की जन सुनवाई में वाटर वर्क्स रोड निवासी जीनत ने आकर बताया कि वह अपने भाई के साथ रहती है, उसका परिवार गरीब है, इसलिए उसका नाम खाद्य सुरक्षा सूची में जोड़ा जाए। इसी प्रकार जीनत की बड़ी बहिन मेहरून्निशा ने बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति खराब है, इसलिए उसके सात वर्षीय दिव्यांग बेटे शाहनवाज को पेंशन स्वीकृत की जाए। कलेक्टर ने संवेदनशीलता की मिसाल पेश करते हुए हाथोंहाथ दोनों ही बहिनों के राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा सूची में जोड़ने के निर्देश डीएसओ को दिए तथा कमिश्नर अशोक जैन को शाहनवाज की दिव्यांग पेंशन की कार्रवाई की लिए कहा। कुछ समय पश्चात् जन सुनवाई के दौरान ही डीएसओ बनवारी लाल मीणा ने बताया कि दोनों बहिनों के राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा सूची में जोड़ दिए गए हैं तथा अब उन्हें दो रुपए किलो गेहूं मिल सकेगा। कमिश्नर जैन ने बताया कि दिव्यांग बालक की पेंशन का पीपीओ जारी कर दिया गया है, उसे 250 रुपए प्रतिमाह पेंशन मिलेगी। दोनों बहिनों ने संवेदनशीलता के लिए कलेक्टर और गरीबों के लिए संचालित योजनाओं के लिए राज्य सरकार के प्रति कृतज्ञता जाहिर की।
बंदी का मेडिकल मुआयना कराने के निर्देश

जन सुनवाई के दौरान प्रार्थी वरसिंह ने पेश होकर बताया कि उसके बेटे ऋतुराज व ईश्वर कारागृह में बंदी हैं और उनके साथ पिछले दिनों जेल में ही मारपीट हुई। इसके बावजूद बेटों का मेडिकल मुआयना नहीं कराया जा रहा है। जिला कलेक्टर ने इसे भी गंभीरता से लिया और मौके पर ही पीएमओ को मेडिकल करने के आदेश जारी किए गए ।
फर्जी दस्तावेज से लगीं अध्यापक पर करें कार्रवाई

जिला कलेक्टर नेहा गिरि ने इस दौरान विभिन्न प्रार्थियों की समस्याएं अत्यंत धैर्य के साथ सुनी और उनके निस्तारण के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए। गलत दस्तावेजों से महिला अध्यापक की नियुक्ति के प्रकरण में उन्होंने जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र द्विवेदी को नियमानुसार अध्यापक पर कार्रवाई करने तथा संबंधित के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए। जिला मुख्यालय पर अनाधिकृत मांस की दुकानों को लेकर उन्होंने एसडीएम व कमिश्नर को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। एक फरियादी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची से नाम कटने की शिकायत की तो उन्होंने प्रतापगढ बीडीओ को जांच के लिए कहा। बघारा में पेयजल समस्या पर उन्होंने जलदाय विभाग के एक्सईएन से कहा कि वे समस्या के निस्तारण के लिए प्रस्ताव बनाकर भिजवाएं। चंपाबाई ने शामलाती जमीन का हिस्सा नहीं दिए जाने की शिकायत की, जिस पर कलेक्टर ने छोटी सादड़ी एसडीएम को समझाइश अथवा अन्य आवश्यक कार्रवाई कर प्रकरण के निस्तारण के लिए कहा। एक ग्रामीण द्वारा राशन डीलर की शिकायत पर उन्होंने डीएसओ को तत्काल जांच के लिए कहा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनुराग भार्गव, सीईओ डॉ वीसी गर्ग, एसीईओ रामेश्वर मीणा, डीएफओ एसआर जाट, कमिश्नर अशोक जैन सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे। ब्लॉक मुख्यालयों पर स्थित अटल सेवा केंद्रों से उपखंड स्तरीय अधिकारियों ने जन सुनवाई में भाग लिया।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top