
विरोध का हुआ फायदा, हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तगण

मंदसौर । धर्म और आस्था की नगरी में निकाली गई चुनरी यात्रा सीतामऊ के लिए ऐतिहासिक साबित हुई। यात्रा में हजारो की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए तो जगह -जगह सभी धार्मिक और सामाजिक संगठनो द्वारा जोरदार स्वागत भी किये गये । कड़ी धूप में स्वल्पाहार और ठंडाई के आसरे चलते हुए भक्तगण जय माता दी के नारे लगाये हुए आगे बढ़ते गये, चुनरी यात्रा में पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार के कुछ विरोधियो द्वारा राजनीतिक यात्रा शक्ति प्रदर्शन जैसे करार भी देने की कोशिश की गई जिसके बावजूद भी यात्रा में भक्तो का अपार जनसैलाब उमड़ा। यात्रा नगर की आराध्य देवी मोड़ी माताजी से प्रारम्भ हुई । डीजे ढोल धमाके के साथ नगर के प्रमुख मार्गा से गुजरती हुई लदुना पहुँची । लदुना में यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया जिसके बाद ढंढेड़ा, दलावदा, दीपाखेड़ा, सताखेड़ी और मेरियाखेड़ी होती हुए माँ जोगणिया के दरबार में पहुँची वहां माता रानी की पूजा अर्चना की गई ।