
पिपलियामंडी । मंदसौर जिले के बालागुढा गांव में मंगलवार-बुधवार की रात को अफीम का कुंडा लूटने आये 1 बदमाश ने किसान पर चाकू से हमला किया व मारपीट की, सूत्रों के अनुसार एक बदमाश का नाम सामने आया है, जांच की जा रही है। गंभीर घायल किसान को मन्दसौर जिला अस्पताल में भर्ती है।
मिली जानकारी के अनुसार रात 28-29 मार्च की रात्रि करीब 2 बजे करीब बालागुढा निवासी किसान रामनिवास (65) पिता ब्रजलाल पाटीदार के यहाँ एक बदमाश अफीम लूटने की नीयत से पहुंचा। बदमाश पीछे की दीवार से रामनिवास के घर में दाखिल हुआ। खटपट सुनकर पहली मंजिल पर सोये रामनिवास और पत्नी विमलाबाई (60) दोनों जाग गए । तो बदमाश ने दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी । रामनिवास पर बदमाश ने लात घूंसों से मारपीट करने के साथ ही बड़े छुरे से कई वार किए, खून से लथपथ किसान ने बदमाश का मुकाबला किया और अफीम का कुंडा नहीं ले जाने दिया। रात करीब 2 से साढ़े 3 बजे तक घटनाक्रम चलता रहा। चिल्ला-चोट के बाद ग्रामीण एकत्रित हो गए, लेकिन बदमाश भाग निकला। गंभीर रूप से घायल किसान को मन्दसौर जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया हैं, किसान के सिर में चार टांके आए है। टीआई अनिलसिंह ठाकुर भी गांव पहुंचे व ग्रामीणों से चर्चा की ।
तत्काल पुलिस पहुंची, बनाया पंचनामा
घटना की जानकारी मिलने पर सुबह पिपलिया पुलिस चौकी प्रभारी रीना इक्का पहुंची और मौका मुआयना कर पंचनामा बनाया। घटनास्थल से पुलिस ने एक 2 फीट लंबा लोहे का छुर्रा, बदमाश की टी शर्ट, फटी बनियान और चप्पल सहित अन्य सामान जब्त किया हैं। रिश्तेदार गोपाल पाटीदार ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाई, सूचना के 20 मिनिट बाद ही चौकी प्रभारी रीना इक्का मौके पहुंच गई।
15 किलो थी अफीम–
किसान रामनिवास ने साल भर की मेहनत कर करीब 15 अफीम निकालकर कुंडे में भरी थी। साहसी किसान के मुकाबले के कारण बदमाश अफीम ले जाने में सफल नही हुआ, लेकिन घटना के बाद किसान दहशत में है ।
जांच की जा रही है
चौकी प्रभारी इक्का ने बताया किसान रामकिशन पाटीदार की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 457, 511, 323 में मामला दर्ज किया है, शंका के आधार एक व्यक्ति का नाम सामने आया है, पूछताछ की जाएगी ।