
मंदसौर संदेश/मंदसौर
पिछले सप्ताह ही नगरपालिका ने शहर की मुख्य सड़कों पर फैल रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए एक अभियान चलाया था । जिसके चलते नपा द्वारा कई जगह के अतिक्रमण तोड़े गए एवं उसमे अतिक्रमण में रखा हुआ सामान भी नपा द्वारा जब्त किया गया था। एक सप्ताह चले अियान के बाद नपा के कर्मचारियो द्वारा शहर के कई मार्गा से अतिक्रमण हटा किंतु शहर की कुछ घनी बस्तियों से अतिक्रमण को लेकर मिल रही शिकायतों का निपटारा नपा की टीम ने पुलिस प्रशासन के साथ मिल कर किया है।
दरअसल सीएम हेल्पलाइन में काफी लंबे समय से शहर के खानपुरा, खिन्नीमुवाड़ी (नयापुरा), स्नेहनगर, अिनंदन कॉलोनी में अवैध अतिक्रमण की शिकायतें प्राप्त हो रही थी । जिसको देखते हुए समस्त जांच करने के बाद सीएम हेल्पलाइन की एल4 लेवल तक की शिकायत का निपटारा किया गया। जिसमें इन तमाम जगहों पर अवैध रूप से फैल रहे कच्चे एवं पक्के अतिक्रमण तो तोड़ा गया । नपा द्वारा सुबह 10.30 से शुरू हुई इस कार्यवाही में खानपुरा में चार, खिन्नीमुवाड़ी (नयापुरा) में 2 व शाम 6 बजे तक स्नेह नगर, अभिनंदन में 1-1 अतिक्रमण तोड़ा गया । अवैध अतिक्रमण तोड़ते वक्त नपा के कर्मचारियों सहित पुलिस प्रशासन का दल बल मौके पर मौजूद था ।
शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण के चलते लगातार शहर की बड़ी एवं मुख्य सड़को की चौड़ाई अब कम नज़र आने लगी है। जिससे मन्दसौर जैसे विकासशील शहर में अगर ईमानदारी से अवैध कच्चे एवं पक्के अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाए तो शहर की सड़कें पुनः पूर्ण रूप से नजर आने लगेगी। जागरूक जनता द्वारा सीएम हेल्पलाइन में की गई। इस शिकायत के चलते फिलहाल नपा इन अवैध अतिक्रमण को तोड़ने में कामयाब रही है ।