You are here
Home > व्यापार > खरीफ फसल आने के बाद प्याज कीमतें कम होंगी : सरकार

खरीफ फसल आने के बाद प्याज कीमतें कम होंगी : सरकार

नई दिल्ली । सरकार ने कहा कि एक सप्ताह में खरीफ फसल की आवक पर्याप्त रूप से बढ़ने के बाद प्याज कीमतों में कमी आएगी।राष्ट्रीय राजधानी में प्याज की कीमत भारी वृद्धि के साथ 50 रुपये प्रति किग्रा हो गयी है जो कुछ सप्ताह पहले 20 रुपये प्रति किग्रा थी।उपभोक्ता मामलों के विभाग ने सभी संबंधित अंशधारकों के साथ प्याज की उपलब्धता स्थिति और कीमत के बारे में समीक्षा की।

कृषि मंत्रालय के साथ साथ व्यापार संगठनों ने सूचित किया कि आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे उत्पादक क्षेत्रों में बाजार में खरीफ प्याज का आना शुरू हो गया है।एक सरकारी बयान में कहा गया है, ‘‘खरीफ प्याज का उत्पादन करने वाले क्षेत्रों में कीमतें नरम पड़ने लगी हैं।’’बैठक में यह भी बताया गया कि हाल की बरसात ने प्याज की खड़ी फसलों को प्रभावित नहीं किया है।उत्पादक क्षेत्रों से खरीफ प्याज की आपूर्ति दिल्ली भी पहुंचना शुरू हो गई है।बयान में कहा गया है, ‘‘खरीफ फसल की आवक एक सप्ताह के भीतर पर्याप्त रूप से बढ़ने की उम्मीद है। यह दिल्ली जैसे उपभोक्ता क्षेत्रों में भी उपलब्धता को बढ़ायेगा जिससे कीमतों के कम होने में मदद मिलेगी।’’।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top