
मंदसौर संदेश/प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ कोतवाली क्षेत्र के झांसड़ी रोड़ पर 30 मई को एक टेम्पोचालक के साथ साइड विवाद में फायरिंग करने के आरोपित को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव ने बताया कि मानपुरा निवासी टेम्पो लेकर राहुल पुत्र राधेश्याम धोबी झांसड़ी रोड पर जा रहा था । इस दौरान अखेपुर निवासी हैदर पुत्र शमशेर खां का उससे विवाद हो गया। इस पर उसने राहुल पर पिस्तौल तान दी । इसके बाद वह पुनः आया और राहुल के पिता व चाचा पर भी हवाई फायर किया। इस घटना से विभिन्न संगठनों में रोष व्याप्त हो गया । इस संबंध में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई ।
मामले को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा प्रतापगढ द्वारा श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव के निर्देशन मे अनुसंधान अधिकारी पुलिस उप अधीक्षक शैतान सिंह वृत प्रतापगढ के नेतृत्व मे मांगीलाल विश्नोई थानाधिकारी प्रतापगढ एवं किरेन्द्र सिंह उप निरी, राजपाल सिंह हैड कानि 432, हरी सिंह हैड कानि 409, बाबुलाल हैड कानि 481, मय जाप्ते की टीमे गठीत की जाकर अभियुक्त हैदर की सरगर्मी से तलाश की गई । दौराने तलाश अभियुक्त हैदर पिता गुलशेर खां पठान उम्र 22 साल निवासी अखेपुर को दस्तयाब कर आज दिनांक 31.5.17 को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से अनुसंधान जारी है। अभियुक्त पूर्व मे भी अपराध कर चुका है ।