
मंदसौर संदेश/जावरा
दिनांक 19.10.2013 को मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम उमटपालिया में कासम खां हकीम खां मुसलमान मेवाती उम्र 25 साल निवासी उमटपालिया, परवेज पिता साबिर खां मुसलमान मेवाती उम्र 31 वर्ष निवासी उमटपालिया व गणेश पिता देवाजी बागरी उम्र 25 साल निवासी हसनपालिया का ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 43 एए 4702 में भरकर ले जा रहे 40 बोरों में 16 क्विंटल 23 किलो 300 ग्राम डोडाचूरा पकड़ा जाकर पूछताछ कर कासम खां पिता हकीम मेवाती निवासी उमटपालिया के घर से डोडाचूरा पीसने वाली चक्की व 9 किलो 600 ग्राम अफीम व अन्य उपकरण जप्त किए जाकर उस समय आरोपी कासम, परवेज, गणेश बागरी, रघुवीर सिंह पिता भंवरसिंह राजपूत निवासी मजेसरी, हकीम खां पिता हनीफ खां को गिरफ्तार किया गया । ट्रेक्टर मालिक रईस पिता साबिर खां मेवाती उम्र 39 साल निवासी उमटपालिया का घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था । उपरोक्त आरोपी कासम, परवेज व गणेश बागरी को माननीय न्यायालय से फरार चल रहा था । उपरोक्त आरोपी कासम, परवेज व गणेश बागरी को माननीय न्यायालय से 15-15 वर्ष की सजा भी हो चुकी है । आरोपी रईस को पूर्व में गिरफ्तार करने के काफी प्रयास किए गए थे किन्तु गिरफ्तार नहीं हो सका था ।
उल्लेखनीय है कि आरोपी रईस पिता साबिर मेवाती निवासी उमटपालिया के मकान से पूर्व में दिनांक 27.10.96 को 7 किलो 500 ग्राम अफीम जप्त की गई थी व आरोपी को गिरफ्तार किया गया था । इस मामले में आरोपी दोषमुक्त हो गया था ।
कल दिनांक 29.6.2017 को एमपी सिंह परिहार थाना प्रारी औद्योगिक क्षेत्र जावरा को मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम उमटपालिया में आरोपी रईस के मकान पर दबिश देकर आरोपी रईस पिता साबिर मेवाती मुसलमान उम्र 39 साल निवासी उमटपालिया को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया जो माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया । आरोपी रईस को पकड़ने में टीआई एमपी सिंह परिहार, पउनि ध्यान सिंह सौलंकी, सउनि फिरोज कुरैशी, प्रआर दिनेश भदौरिया, आरक्षक हर्षवर्धन सिंह, आरक्षक राज सिंह, आरक्षक दिनेश तोमर, आरक्षक चैनराम पाटीदार, आरक्षक घनश्याम नागर का अहम योगदान रहा है ।