You are here
Home > Latest Updates > श्री मोहनखेड़ा तीर्थ में हुआ मालवकेसरी मुनिराज का आगमन

श्री मोहनखेड़ा तीर्थ में हुआ मालवकेसरी मुनिराज का आगमन

राजगढ़/धार । ज्योतिषाचार्य प.पू. जयप्रभविजयजी म.सा. के शिष्यरत्न मालवकेसरी मुनिराज श्री हितेशचन्द्रविजयजी म.सा. एवं स्वर सम्राट मुनिराज श्री दिव्यचन्द्रविजयजी म.सा. का श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में 07 मई को होने वाले मुनिश्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा. के आचार्यपाट महोत्सव एवं अक्षय तृतीया के वर्षीतप पारणे में सानिध्यता प्रदान करने हेतु आज रविवार को आगमन हुआ ।

वरिष्ठ मुनिराज की अगवानी कार्यदक्ष मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री प्रीतियशविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा. एवं साध्वी श्री किरणप्रभाश्री जी, साध्वी श्री सद्गुणाश्री जी म.सा., साध्वी श्री संघवणश्री म.सा. आदि ठाणा व राजगढ़ श्रीसंघ से राजेन्द्र खजांची, संतोष पिपाड़ा, अर्जुनप्रसाद मेहता, आनन्दीलाल धाडीवाल, महेन्द्र जैन द्वारा की गयी । मुनिद्वय ने तीर्थ पर जिन मंदिर, गुरु समाधि मंदिर दर्शन वंदन कर तीर्थ पर विराजित भावी गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा. को वंदन किया ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top