
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में चल रहे भारी तनाव के बीच एक खबर आ रही है कि घाटी में ऐसे हालात अभी बरकरार रहने वाला है इसके कम होने के आसार नहीं लग रहे हैं। दरअसल खुफिया सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि सीमा के उस पार आतंकी कैंपों में हलचल तेज हो गई है। इसके मद्देनजर आशंका जताई जा रही है कि कश्मीर में आत्मघाती हमले बढ़ सकते हैं।
सेना के खुफिया सूत्रों को जानकारी मिली है कि पाक अधिकृत कश्मीर से लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) की तरफ आतंकवादियों का मूवमेंट देखा गया है, साथ ही पहले से कश्मीर में मौजूद आतंकियों को भी उनके आकाओं ने हमले बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा बैंक लूटने जैसी घटनाओं को भी अंजाम दिया जा सकता है। आपको बता दें कि सोमवार और मंगलवार को आतंकियों ने घाटी में बैंक लूटने की वारदात को अंजाम भी दिया है।
उधर बीएसएफ के अफसरों ने भी बताया है कि PoK में आतंकियों के लॉन्च पैड अब भी ऐक्टिव हैं।
दरअसल, पाकिस्तान की मंशा यह है कि कश्मीर में अंदर और बाहर से एक साथ इतनी घटनाएं की जाएं कि उन्हें संभालना भारतीय सेना और सुरक्षा बलों के लिए मुश्किल हो जाए। पाकिस्तान की इसी कोशिश को नाकाम करने के लिए सेना और बीएसएफ पूरी तरह अलर्ट है।
यह पूछे जाने पर कि क्या सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकियों को लॉन्चिंग पैड्स ऐक्टिव हैं तो बीएसएफ की पश्चिमी कमान के एडीजी के.एन चौबे ने चौबे ने कहा कि लॉन्चिंग पैड्स हमेशा ऐक्टिव मोड पर ही रहते हैं, पर हम भी बहुत अलर्ट हैं।