
मंदसौर संदेश/उन्हेल
(सुरेश सिंह पंवार)
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उन्हेल क्षेत्र के कुमठीया गांव की कालीबाई पत्नी गोविंद बागरी ने 104 एंबुलेंस में बच्चे को जन्म दिया एंबुलेंस चालक गोवर्धन सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर एंबुलेंस लेकर कुमठीया पहुंचा जहां से उसे उन्हेल सीएससी केंद्र ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही डिलीवरी हो गई जिसको पीएससी केंद्र उन्हेल में भर्ती करवा दिया गया है तथा जच्चा.बच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं ।