You are here
Home > राजस्थान > अजमीढ़ महाराज की जयंतिः धरियावद में निकली शोभायात्रा

अजमीढ़ महाराज की जयंतिः धरियावद में निकली शोभायात्रा

प्रतापगढ़/धरियावद । नगर में नये बस स्टैण्ड रावला बाग में काफी पुराना मंदिर है जो राम लक्ष्मण मंदिर के नाम से जाना जाता है । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर के तथा आसपास क्षेत्र के ग्राम मूंगाणा, पारसोला, लसाड़िया से मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के जन राम लक्ष्मण मंदिर में एकत्रित हुए तथा भगवान श्रीराम लक्ष्मण सीताजी के साथ ही 1008 हस्तिनपुर नरेश श्री अजमीढ़ जी महाराज की पूजा अर्चना कर प्रातः 9 बजे बैण्ड बाजे, ढोल के साथ शोभायात्रा प्रारंभ की । यह शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से निकली साथ ही शोभायात्रा का जगह-जगह पुश्पवर्शा कर स्वागत भी किया गया । शोभायात्रा नगर भ्रमण करती हुई पुनः मंदिर पहुंची जहां समापन हुआ । समापन पश्चात मंदिर परिसर में संपूर्ण स्वर्णकार समाज द्वारा आरती कर प्रसादी का लाभ लिया गया ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top