You are here
Home > राजस्थान > परशुराम रथ यात्रा के चौमहला पहुचने पर ब्राह्मण समाज ने किया भव्य स्वागत

परशुराम रथ यात्रा के चौमहला पहुचने पर ब्राह्मण समाज ने किया भव्य स्वागत

झालावाड़/चौमहला । ब्राह्मण समाज के सचिव ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि सर्व ब्राह्मण समाज के उत्थान के तहत राजस्थान के झुंझनु से 5 मार्च 2017 को शुरू हुई रथ यात्रा पूरे भारतवर्ष के 387 जिलों में 4000 किलोमीटर चल कर चौमहला पहुंची ।

श्री परशुराम रथ यात्रा का आगमन ब्रह्म समाज के संयोजक रथयात्रा के आयोजक राजेश्वर महाराज के नेतृत्व में इस रथ यात्रा का आगमन नगर में हुआ, जिसका मुख्य उद्देश्य ब्राह्मण समाज के बेरोजगार नवयुवकों को शिक्षा की मुख्यधारा से तथा व्यवसाय की मुख्यधारा में सम्मिलित करके समाज का उत्थान करना सुनिश्चित किया गया है । इसी उद्देश्य को निरूपित करते हुए यह यात्रा पूरे भारत वर्ष में भ्रमण कर रही है रथ यात्रा का स्वागत चौमहला समाज के अध्यक्ष ओम प्रकाश तिवारी, व्यवस्थापक रमेश शर्मा, कोषाध्यक्ष सुरेश चंद शर्मा, सचिव ओम शर्मा, मोहन शर्मा, अनिल शर्मा आदि सहित समाज बंधुओं के सहयोग से रथयात्रा के रेलवे फाटक पर प्रवेश करने के समय विप्र बंधुओं द्वारा स्वागत व सत्कार किया जाकर विशाल जुलूस के रुप में माता जी मंदिर तक रथ यात्रा को ले जाया गया । वहां जाकर महाराज श्री का प्रवचन हुआ एवं वहां पर अपने प्रवचन में उन्होंने समाज के उत्थान के लिए ब्राह्मण हेल्पलाइन जारी की जो पूरे ऑल इंडिया लेवल पर कार्य करती है और विप्र बंधुओं के उत्थान के लिए हमेशा संयोग करती रहेगी । सभी को मिल जुल कर समाज के उत्थान के लिए कार्य करने को उन्होंने प्रेरित किया । कार्यक्रम के समापन पर श्री भगवान परशुराम की आरती उतार कर महा प्रसादी वितरित की गयी । यहां के कार्यक्रम के समापन के बाद रथयात्रा को भवानी मंडी जिला झालावाड़ की ओर रवानी हुई ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top